
1 / 7
भारत में गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग अब पहले से ज्यादा अपने वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बढ़ती जरूरत का फायदा उठाकर बाजार में नकली ऑटो पार्ट्स और नकली इंजन ऑयल भी तेजी से बिकने लगे हैं. नकली इंजन ऑयल बाहर से असली जैसा दिखता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आपकी गाड़ी के इंजन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में अगर गलत ऑयल डाल दिया गया, तो इंजन की परफॉर्मेंस गिर सकती है, माइलेज कम हो सकता है और इंजन पूरी तरह खराब भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि नकली और असली इंजन ऑयल में फर्क करना आना चाहिए. यहां हम आपको 6 ऐसे संकेत बता रहे हैं, जिनसे आप नकली इंजन ऑयल की पहचान कर सकते हैं.

2 / 7
1. पैकेजिंग को ध्यान से देखें- नकली इंजन ऑयल की पहचान सबसे पहले उसकी बोतल या पैकिंग से की जा सकती है. अगर पैकेजिंग पर प्रिंट हल्का हो, शब्दों की स्पेलिंग गलत हो, लेबल टेढ़ा लगा हो या बोतल सस्ती क्वालिटी की लगे, तो सावधान हो जाएं. असली इंजन ऑयल की पैकिंग हमेशा साफ, मजबूत और अच्छी फिनिश के साथ आती है. होलोग्राम, सील या QR कोड जैसी सुरक्षा चीजें जरूर जांचें. (Photo- Social media)

3 / 7
2. ऑयल का रंग और गाढ़ापन जांचें- असली इंजन ऑयल का रंग और गाढ़ापन तय होता है. नकली तेल बहुत ज्यादा काला, बहुत हल्का या जरूरत से ज्यादा पतला या गाढ़ा लग सकता है. अगर ऑयल देखने या छूने में सामान्य से अलग लगे, तो उसे इस्तेमाल करने से बचें. (Photo-AI)

4 / 7
3. गंध से भी मिल सकता है संकेत- असली इंजन ऑयल में हल्की सी पेट्रोलियम जैसी गंध होती है. अगर तेल से तेज, केमिकल जैसी या बहुत अजीब बदबू आ रही है, तो यह नकली या घटिया क्वालिटी का हो सकता है. (Photo-AI)

5 / 7
4. बहुत सस्ता दाम खतरे की घंटी है- अगर कोई इंजन ऑयल बाजार के रेट से बहुत सस्ते में मिल रहा है, तो उस पर भरोसा न करें. अच्छी क्वालिटी का असली इंजन ऑयल हमेशा एक तय कीमत के आसपास ही मिलता है. जरूरत से ज्यादा सस्ता मतलब अक्सर नकली माल. (Photo-AI)

6 / 7
5. बोतल पर पूरी जानकारी होनी चाहिए- असली इंजन ऑयल की बोतल पर उसका नाम, ग्रेड (जैसे 5W30 या 10W40), कंपनी का नाम और जरूरी मानक साफ-साफ लिखे होते हैं. अगर जानकारी अधूरी हो, धुंधली हो या समझ न आए, तो ऐसे ऑयल से दूरी बनाए रखें. (Photo-AI)

7 / 7
6. कहां से खरीद रहे हैं, यह सबसे जरूरी- हमेशा इंजन ऑयल अधिकृत डीलर, भरोसेमंद दुकान या कंपनी की वेबसाइट से ही खरीदें. सड़क किनारे, अनजान दुकानों या बिना पहचान वाले ऑनलाइन सेलर से इंजन ऑयल लेना जोखिम भरा हो सकता है. गाड़ी कार की हो या बाइक की, ऑयल हमेशा विश्वसनीय जगह से ही लें. (Photo-AI)