
1 / 8
Dharmendra Last Rites: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को निधन हो गया है. अभिनेता के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचा था.

2 / 8
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में सलमान खान के पिता सलीम खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सलीम खान मायूस नजर आए. हीमैन को आखिरी विदाई देने के लिए सलीम अपनी कार से पहुंचे थे. हीमैन के अंतिम संस्कार से उनका ये फोटो सामने आया है. (image credit- Tahir jasus)

3 / 8
अपने जिगरी दोस्त को आखिरी बार विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन भी आए थे. इस दौरान बिग बी बेहद उदास और मायूस लग रहे थे. अमिताभ बच्चन का ये फोटो सामने आया है, जिसमें वो अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir jasus)

4 / 8
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी धर्मेंद्र के अंतिस संस्कार में पहुंचे थे. इस दौरान का एक फोटो सामने आया है, जिसमें आमिर खान अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि पैप्स से आमिर की कार घिरी हुई है. (image credit- Tahir jasus)

5 / 8
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के लिए बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे. इस दौरान अभिषेक बच्चन भी बेहद दुखी नजर आए. अभिषेक बच्चन का ये फोटो सामने आया है, जिसमें वो मायूस नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir jasus)

6 / 8
अपने पति के अंतिम संस्कार में हेमा मालिनी बेहद उदास नजर आईं. इस दौरान हेमा ने पैप्स के सामने हाथ भी जोड़े और अभिवादन किया. हेमा का ये फोटो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि चारों ओर बहुत सारे लोग नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir jasus)

7 / 8
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में सलमान खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान का एक फोटो सामने आया है. सलमान खान भारी सिक्योरिटी के बीच आए थे. हीमैन को आखिरी विदाई देते समय सलमान बेहद उदास नजर आए. (image credit- Tahir jasus)

8 / 8
धर्मेंद्र के अंतिस संस्कार में उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए रणवीर सिंह भी आए थे. इस दौरान रणवीर सिंह का चेहरा उतरा हुआ था. रणवीर सिंह का ये फोटो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो कितने मायूस नजर आ रहे हैं. (image credit- Tahir jasus)