
1 / 7
Dhanteras 2025 Rashifal: हिंदुओं के लिए धनतेरस के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की विशेषतौर पर पूजा की जाती है. साथ ही घर में दीपक जलाना शुभ होता है. इस बार 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिष दृष्टि से भी धनतेरस का दिन खास है क्योंकि इस दिन चंद्र ग्रह का राशि गोचर होने के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी होगा. आइए जानते हैं धनतेरस पर किस समय चंद्र ग्रह की चाल बदलेगी और उसका सकारात्मक प्रभाव किन चार राशियों के ऊपर पड़ेगा.

2 / 7
(Credit- Freepik) द्रिक पंचांग के मुताबिक, धनतेरस के शुभ दिन दोपहर में 3 बजकर 41 मिनट पर मन, माता, वाणी, मानसिक स्थिति और सुख के दाता चंद्र देव उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे. नक्षत्र परिवर्तन के कुछ समय बाद रात 10 बजकर 11 मिनट पर चंद्र का कन्या राशि में गोचर होगा.

3 / 7
धनतेरस के पावन दिन चंद्र गोचर से सबसे पहले और लंबे समय तक लाभ मेष राशिवालों को होगा. यदि आपके घर में कोई विवाद चल रहा है तो उसका अंत होगा. कामकाजी लोगों को धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की कृपा से कमाई बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. हर उम्र के जातकों की सेहत भी इस दौरान ठीक रहेगी.

4 / 7
चंद्र की प्रिय राशि कर्क के लिए धनतेरस और उसके बाद के कुछ दिन अच्छे रहेंगे. कामकाजी लोगों को धन कमाने के अवसर मिलेंगे. साथ ही निवेश करना अच्छा रहेगा. विवाहित जातक बेवजह टेंशन न लें क्योंकि आपका रिश्ता अपने साथी के साथ मजबूत होगा और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा. उम्रदराज जातकों का मानसिक तनाव कम होगा और सेहत में कुछ सुधार देखने को मिलेगा.

5 / 7
धनतेरस के दौरान कन्या राशिवालों को लाभ होने की संभावना है. यदि आप मन लगाकर अपना कार्य करेंगे तो हर काम में सफलता मिलेगी. अविवाहित जातकों को अपना साथी किसी स्पेशल जगह पर मिल सकता है. बेरोजगार जातकों को आने वाले कुछ दिनों में रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है.

6 / 7
मेष, कर्क और कन्या के अलावा वृश्चिक राशिवालों के लिए भी धनतेरस का दिन शुभ रहेगा. अविवाहित जातकों का मन प्रसन्न रहेगा क्योंकि उनकी अपने सोलमेट से मुलाकात होगी. वहीं, विवाहित जातक घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कामकाजी लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि जल्द आप कर्ज चुका देंगे.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.