
1 / 10
Christmas Release 2025: क्रिसमस का दिन साउथ सिनेमा के लिए धमाकेदार होने वाला है. 25 दिसंबर को एक या दो नहीं बल्कि 9 फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा. इनमें मोहनलाल से लेकर किच्चा सुदीप तक की फिल्में शामिल हैं. चलिए कल यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

2 / 10
मोहनलाल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वृषभ' भी इस लिस्ट में शामिल है. नंदा किशोर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल डबल रोल निभाते नजर आ रहे हैं. मोहनलाल के साथ इस फिल्म में समरजीत लंकेश भी लीड रोल में हैं.

3 / 10
शिव राजकुमार स्टारर '45' मूवी भी कल यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को अर्जुन जन्या ने डायरेक्ट किया है. वहीं ये फिल्म कन्नड़ और तमिल में रिलीज होगी.

4 / 10
अनस्वरा राजन और रोशन मैथ्यू स्टारर 'चैंपियन' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में ऑडियंस को फुटबॉल का गेम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही फिल्म में समाज की सच्चाई भी दिखाई जाएगी.

5 / 10
आदित्य अरुण और हेबाह पटेल की लेटेस्ट फिल्म 'ईशा' भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. श्रीनिवास मन्ने के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भूत की कहानियां दिखाई जाएंगी.

6 / 10
उगंधर मुनि के डायरेक्शन में बनी 'शंभला' एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. ये भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में आदी साई कुमार, अर्चना अय्यर, रवि वर्मा और स्वासिका विजय लीड रोल में हैं.

7 / 10
निविन पॉली स्टारर 'सर्वम माया' भी 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. अखिल सत्यन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में निविन के साथ-साथ अजु वर्गीस, जर्नादनन और प्रीति मुखुन्धन भी मुख्य भूमिका में हैं.

8 / 10
विक्रम प्रभु और एलके अक्षय कुमार स्टारर 'सिराई' भी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है.

9 / 10
अरुण विजय की एक्शन थ्रिलर मूवी 'रेट्टा थला' भी कल यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रहे है. फिल्म में अरुण विजय के साथ-साथ सिद्धि इनानि और तान्या रविचंद्रन लीड रोल में हैं.

10 / 10
किच्चा सुदीप की एक्शन थ्रिलर 'मार्क' मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है. विजय कार्तिकेयन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ-साथ नवीन चंद्र और गुरु सोमसुंदरम लीड रोल में हैं.