---विज्ञापन---
Christmas 2024: सीक्रेट सांता के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, ऑफिस कलीग को आएंगे पसंद
Christmas 2024: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता बच्चों के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं, ऐसी मान्यताएं हैं। अक्सर स्कूलों में बच्चों का मन बहलाने के लिए एक सांता बनाया जाता है, जो बच्चों को गिफ्ट देता है। इस प्रचलन को और बढ़ावा देने के लिए दफ्तरों में भी सीक्रेट सांता बनते हैं, जिसमें हर एंप्लॉय दूसरे एंप्लॉय के लिए गिफ्ट लाता है, जिसका आदान-प्रदान किया जाता है और फेस्टिवल मनाया जाता है। अगर आपके ऑफिस में भी कुछ ऐसा ओकेजन है, तो उसमें गिफ्टिंग के लिए ये ऑप्शन बेस्ट हैं।
मग और टम्ब्लर, क्रिसमस पर गिफ्टिंग के लिए कॉफी मग्स या टम्ब्लर दे सकते हैं। ये चीजें सर्दियों में काम भी आएंगी। (Photo Credit-Meta AI)
सेंटेड कैंडल्स भी गिफ्ट करने के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं। खूशबूदार मोमबत्तियों के कई फ्लेवर्स मिलते हैं, जिनमें सीनेमन, क्लोव्स और वनीला शामिल हैं। (Photo Credit-Meta AI)
डेस्क प्लांट्स, ऑफिस कलीग को छोटे ग्रीन प्लांट देना फायदेमंद होगा। इन प्लांट्स की मदद से उनका डेस्क हमेशा खिला-खिला नजर आएगा। (Photo Credit-Meta AI)
बोर्ड गेम्स, सर्दियों के मौसम में लोग बाहर खेलने कम जाते हैं। ऐसे में क्यों न कोई बोर्ड गेम जैसे लूडो, पैटर्न गेम जैसे बोर्ड गेम्स भी गिफ्ट दे सकते हैं। (Photo Credit-Meta AI)
क्रीम्स और बॉडी लोशन, विंटर सीजन ड्राइनेस का सीजन होता है। इस मौसम में स्किन पर क्रीम या बॉडी लोशन लगाया जाता है। गिफ्ट में ये चीजें देना भी फायदेमंद होगा। (Photo Credit-Meta AI)
चॉकलेट- फेस्टिवल में कुछ मीठा देना शुभता का प्रतीक है। क्रिसमस पर चॉकलेट गिफ्ट करना अच्छा ऑप्शन है। (Photo Credit-Meta AI)
विंटर वीयर, आप गिफ्ट में मफलर, विंटर सॉक्स, कैप्स या अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा होता है, तो आप स्वेटर या जैकेट भी दे सकते हैं। (Photo Credit-Meta AI)