
1 / 9
IPL 2026 Auction: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पिछला सीजन खराब गया था. जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी कुछ बड़े नामों पर दांव खेलने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑलराउंडर और मैच फिनिशर के साथ ही साथ अच्छे स्पिनर की तलाश कर रही है.

2 / 9
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिग्गज आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनके पीछे जा सकती है. सीएसके फिलहाल एक मैच फिनिशर की तलाश कर रही है. रसेल के आने से वो सैम कुरेन की कमी भी टीम को नहीं खलने देंगे.

3 / 9
पंजाब किंग्स की टीम ने भी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल टॉप आर्डर में भारतीय खिलाड़ियों के भरोसे खेलने वाली है. ऐसे में नंबर 6 पर ग्लेन मैक्सवेल पर फ्रेंचाइजी निवेश कर सकती है. मैक्सवेल को सीएसके रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर रखना चाहेगी.

4 / 9
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक स्टार भारतीय स्पिनर तलाश रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रवि बिश्नोई को रिलीज किया है. ऐसे में सीएसके इस खिलाड़ी के पीछे भाग सकती है.

5 / 9
ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली पर भी फ्रेंचाइजी अपना दांव खेल सकती है. कोनोली को रचिन रवींद्र की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने साथ जोड़ सकती है. हाल में ही उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था.

6 / 9
सीएसके ने मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है, लेकिन कम पैसे में उन्हें दोबारा खरीदने का प्रयास फ्रेंचाइजी कर सकती है. पथिराना को चेन्नई नाथन एलिस के बैकअप के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है.

7 / 9
आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने केरल के मैच फिनिशर सलमान निज़ार को ट्रायल के लिए बुलाया था. लोअर ऑर्डर में मैच फिनिश करने के लिए सलमान पर चेन्नई सुपर किंग्स बड़ा पैसा खर्च कर सकती है.

8 / 9
सीएसके के पास टॉप आर्डर में संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में पृथ्वी शॉ को अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है.

9 / 9
राजस्थान के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है. कार्तिक शर्मा का सीएसके ने पिछले साल ट्रायल लिया था.