
1 / 7
Dwidwadash Yog 2026 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में द्विद्वादश योग का खास महत्व है, जिसका बनना बहुत ज्यादा शुभ होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में 6 फरवरी को एक बार फिर द्विद्वादश योग बन रहा है, जिसका कुछ राशियों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि साल 2026 में किस वक्त द्विद्वादश योग बनेगा और ये किन राशियों का भाग्य चमकाएगा.

2 / 7
पंचांग के मुताबिक, 6 फरवरी 2026 को ग्रहों के राजकुमार 'बुध' और कर्म-न्याय के दाता 'शनि' एक-दूसरे से 2 और 12 भाव में होंगे यानी इन दोनों ग्रहों के बीच करीब 30° का अंतर होगा, जिस कारण द्विद्वादश योग बनेगा. शुक्रवार को द्विद्वादश योग शाम करीब 5 बजकर 17 मिनट पर बनेगा.

3 / 7
वृषभ राशि- बुध-शनि का द्विद्वादश योग वृषभ राशि वालों के भाग्य को प्रबल करेगा. विवाहित जातकों को जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. उम्मीद है कि आपका प्यार देखकर आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा. आज ऐसी चीजों को खरीदना अच्छा रहेगा, जिनकी कीमत आगे चलकर बढ़ेंगी.

4 / 7
कर्क राशि- द्विद्वादश योग के सकारात्मक प्रभाव से कर्क राशि वालों के जीवन में ठहराव आएगा. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के प्रयास उम्मीद से ज्यादा रंग लाएंगे. युवा वर्ग खाली समय में कुछ नया सीखेंगे, जो भविष्य में बहुत काम आएगा. कामकाजी लोगों को कई साल पहले किए गए निवेश से लाभ होगा. उम्मीद है कि साल 2026 में आप कोई मनचाही चीज खरीदेंगे.

5 / 7
सिंह राशि- वृषभ और कर्क के अलावा सिंह राशि वालों के जीवन पर भी द्विद्वादश योग का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सिंगल जातक माता-पिता के साथ अपनी खुशियों को साझा करेंगे. इससे अकेलेपन का एहसास खत्म होगा. यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे हैं, जिसे देने से वो बार-बार टाल रहे हैं तो अब बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा देंगे. कामकाज की स्थिति भी नए साल में ठीक रहेगी.

6 / 7
मीन राशि- बुध-शनि के द्विद्वादश योग के शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. सिंगल जातक किसी करीबी से मुलाकात करके नए खुशी के पल बनाएंगे. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनका जीवनसाथी के साथ आने वाला समय बढ़िया गुजरने वाला है. कामकाजी लोगों का बैंक-बैलेंस साल 2026 में बढ़ना तय है.

7 / 7
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.