
1 / 7
Budh Gochar 2026 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है, जो कि साल 2026 में जनवरी माह में कुल 5 बार गोचर करेंगे. हालांकि, इसमें 4 बार नक्षत्र गोचर और 1 बार राशि गोचर होगा. चलिए जानते हैं किन 4 राशियों के लिए साल 2026 का पहला माह बुद्धि, तर्क, व्यापार, गणित और संचार के दाता 'बुध' गोचर के शुभ प्रभाव से अच्छा रहने वाला है.

2 / 7
द्रिक पंचांग के अनुसार, 7 जनवरी 2026 को सुबह 12 बजकर 4 मिनट पर बुध का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर होगा, जहां पर वह 15 जनवरी तक रहेंगे. 15 जनवरी को सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बुध उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 23 जनवरी तक रहने वाले हैं. इस दिन सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर बुध का श्रवण नक्षत्र में गोचर होगा. 31 जनवरी की सुबह 3 बजकर 27 मिनट तक बुध श्रवण नक्षत्र में रहेंगे, जिसके बाद वो धनिष्ठा नक्षत्र में कदम रखेंगे. हालांकि, इस बीच 17 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजकर 27 मिनट के आसपास बुध का मकर राशि में प्रवेश होगा.

3 / 7
मेष राशि: बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से साल 2026 के पहले माह जनवरी में मेष राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. आप सोच-समझकर फैसले लेंगे, जिस कारण कोई बड़ी गलती नहीं होगी. इसके अलावा आप जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे, जिसमें सफलता भी मिलेगी. इस दौरान सुख-सुविधाओं में भी कमी नहीं आएगी.

4 / 7
सिंह राशि: ग्रहों के राजकुमार बुध के गोचर के शुभ प्रभाव से सिंह राशि वालों की बुद्धि का विकास होगा. आप अपने हर काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे, जिस कारण खुद के लिए अच्छा-खासा समय मिलेगा. इसके अलावा धर्म-कर्म में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिससे अभी लाभ नहीं होगा लेकिन भविष्य में फायदा जरूर होगा. जनवरी माह में आपका स्वास्थ्य भी ज्यादा खराब नहीं होगा.

5 / 7
तुला राशि: मेष और सिंह के अलावा तुला राशि वालों के लिए भी साल 2026 का पहला माह खास रहेगा. यदि आपकी कोई इच्छा पूरी नहीं हो रही है तो वो इस वर्ष पूरी हो जाएगी. सेहत में आ रहे उतार-चढ़ाव से उम्रदराज जातकों को छुटकारा मिलेगा. साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा. इसके अलावा आप अपनी पहली संपत्ति भी खुद के पैसों से खरीद सकते हैं.

6 / 7
कुंभ राशि: आने वाला साल कुंभ राशि वालों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से नौकरी व व्यवसाय में प्रगति होगी. साथ ही सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. इसके अलावा आपको मनचाही जगह पर यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है. यदि आप किसी पुरानी संपत्ति के विवाद में फंसे हैं तो उससे छुटकारा मिल जाएगा.

7 / 7
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.