
1 / 8
Benefits Of Tying Black Thread On Thumb: कभी न कभी आपने लोगों को पैर के अंगूठे में काला धागा पहने हुए जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि क्यों वो अंगूठे में काला धागा पहनते हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं पैर के अंगूठे में काला धागा पहनने के धार्मिक महत्व और उससे होने वाले लाभ के बारे में.

2 / 8
धार्मिक मान्यता के अनुसार, काला रंग कर्म और न्याय के देवता शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. जो लोग अपने पैर के अंगूठे में काला धागा पहनते हैं, उन्हें शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता है. बल्कि शनि ग्रह की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली, धन और वैभव का वास होता है. इसके अलावा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

3 / 8
शनि ग्रह के अलावा राहु ग्रह और केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव से भी काला धागा रक्षा करता है. माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में राहु ग्रह और केतु ग्रह मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं, उन्हें भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. साथ ही नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.

4 / 8
जिन लोगों को बहुत जल्दी नजर लगती है, उन्हें अपने पैर के अंगूठे में काला धागा पहनना चाहिए. इससे उन्हें नजर नहीं लगेगी, बल्कि आप नकारात्मक ऊर्जा से बचे रहेंगे. इसके अलावा बार-बार बीमार भी नहीं होंगे.

5 / 8
केवल शनिवार के दिन ही ब्रह्म मुहूर्त में पैर के अंगूठे में काला धागा धारण करना चाहिए. हालांकि, धागा पहनने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध जरूर कर लें. इसके अलावा काला धागा धारण करते हुए 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का तीन बार जाप करें.

6 / 8
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पुरुषों को अपने दाहिने पैर के अंगूठे में काला धागा पहनना चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए बाएं पैर के अंगूठे में काला धागा धारण करना ज्यादा शुभ होता है.

7 / 8
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, हाथ या पैर में हमेशा कॉटन का काला धागा धारण करना चाहिए, जिसे नजर का धागा भी कहा जाता है. इसके अलावा काले धागे में 4 से 6 घेरे भी होने चाहिए.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शकुन शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.