
1 / 9
Horror Comedy Film on OTT: अगर आप हॉरर और कॉमेडी का मजा एक साथ लेना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं। जिसे आप प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में 'मुंज्या' से लेकर 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों की पूरी लिस्ट और कौन सी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।

2 / 9
साल 2025 में आई फिल्म 'द भूतनी' एक हॉरर मूवी है। फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी,आसिफ खान जैसे कलाकार देखने को मिले। इसका डायरेक्शन सिद्धांत सचदेव ने किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये 'जी 5' पर अवेलेबल है।
---विज्ञापन---

3 / 9
2024 में रिलीज हुई हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' में शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में वरुण धवन ने कैमिया रोल निभाया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। आप इसे डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

4 / 9
2024 में आई फिल्म 'काकुडा' में हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज है। रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, आसिफ खान जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है। कलेक्शन के मामले में फिल्म डिसअपोइंटिंग रही। इस फिल्म को आप 'जी 5' पर देख सकते हैं।
---विज्ञापन---

5 / 9
2024 में आई फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन जैसे एक्टर्स नजर आए। इसका डायरेक्शन अनीस बज़्मी ने किया था। ये 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।

6 / 9
फिल्म 'स्त्री 2' साल 2024 में रिलीज हुई थी। ये 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। इस फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी देखने को मिलेंगे। हॉरर और कॉमेडी से भरी ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।

7 / 9
साल 2022 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

8 / 9
साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' को आप डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी ,अपारशक्ति खुराना दिखाई दिए जिन्होंने इस फिल्म को और भी मजेदार बना दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी।

9 / 9
फिल्म 'भूल भुलैया' 2007 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राजपाल यादव, विद्या बालन नजर आए। हॉरर- कॉमेडी का डबल डोज देने वाली ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है।