---विज्ञापन---
बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमला, क्या भारत में और बिगड़ सकते हैं हालात?
बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू समुदाय और उनके मंदिरों पर हुए हमलों ने देशभर में भारी गुस्सा और विरोध का माहौल बना दिया है। इन हमलों ने न केवल हिंदू समाज को दुखी किया, बल्कि पूरे देश में धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकारों पर सवाल उठाए हैं। भारत के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। आइए जानते हैं...
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें मंदिरों पर हमले और मूर्तियों को नुकसान पहुँचाना शामिल है। इस पर भारत में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
कश्मीर से लेकर कोलकाता तक, भारत के विभिन्न हिस्सों में लोग बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरे। लोगों ने बांग्लादेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की और पुतले फूंके।
कोलकाता में बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शन में ढाकाई जामदानी साड़ियों को आग के हवाले किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया।
श्रीनगर में हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस हिंसा के लिए बांग्लादेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि मानवाधिकारों की बात करने वाले संगठन इस मुद्दे पर चुप हैं।