
1 / 10
Ashnoor Kaur House Tour: 'बिग बॉस 19' फेम अशनूर कौर ने अपना आलीशान घर दिखाया है, जिसमें हाईटैक किचन के साथ ही बार तक है. उनके घर में कीमती सामान भी हैं, जो काफी महंगे और लग्जरी हैं.

2 / 10
'बिग बॉस 19' खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. तान्या मित्तल अक्सर अपने घर और ठाठ-बाठ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपना आलीशान घर दिखाया था. ऐसे में अब अशनूर कौर ने भी अपना आलीशान घर दिखाया है, जिसमें हाईटैक किचन के साथ ही बार तक है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना बैडरूम खुद डिजाइन किया है. चलिए दिखाते हैं अशनूर कौर के घर के अंदर की तस्वीरें...(Photo- Instagram)

3 / 10
अशनूर कौर अक्सर अभिषेक बजाज के साथ अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहती हैं. शो में भी उनके बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी. खैर, अब उन्होंने अपने घर का हाउस टूर करवाया है. बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और यहां तक कि जूते-चप्पल तक का एरिया दिखाया है. (Photo- Instagram)

4 / 10
अशनूर कौर का किचन ही नहीं बल्कि घर के पर्दे भी हाईटैक वाले हैं, जो एलैक्सा की मदद से खुलते और बंद हो जाते हैं. इतना ही नहीं, उनके घर में महंगी फ्रीज, चिमनी और सेंसर लगे हैं. (Photo- Instagram)

5 / 10
अशनूर कौर के घर में एक मिनी बार भी है, जिसमें कई ब्रैंड्स की ड्रिंक्स भी रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि ये कलरफुल है. बाकी के घरों से अलग डिजाइन किया गया है. इसमें इमरजेंसी सिंक भी है बार टेंडर्स के जैसे. (Photo- Instagram)

6 / 10
इसके साथ ही अशनूर ने अपना बैडरूम दिखाया और बताया कि ये उनके हिसाब से है जैसा वो चाहती थीं. इसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है. इसमें एक झूले वाली सीटिंग चेयर भी है. इसमें दीवार वाला लैंप है. (Photo- Instagram)

7 / 10
अशनूर ने बताया कि उनके घर के हर कमरे में टीवी है लेकिन उनके बैडरूम में नहीं है, बल्कि इसकी वजह बुक्स के कलेक्शन का एक स्पेस है. इसमें एक रैक लगा हुआ है, जिसमें किताबें रखी हैं. वॉल लैंप में वह उन किताबों को पढ़ती हैं. (Photo- Instagram)

8 / 10
इतना ही नहीं, 'बिग बॉस 19' फेम एक्ट्रेस ने अपने घर की बालकनी भी दिखाई, जो काफी स्पेसियस है. इसे लग्जूरियस डिजाइन किया गया है, जिसमें आर्टिफिशियल घास और वॉल लैंप लगाई गई है. वो बताती हैं कि उन्हें डैक के जैसी बालकनी चाहिए थी और उन्होंने वैसा ही इसे बनाया है. (Photo- Instagram)

9 / 10
अशनूर कौर के घर में उनका बैडरूम उनके सपनों के जैसा है, जिसमें उनके शौक के लिहाज से हर छोटी बड़ी चीजों का खास ख्याल रखा गया था. (Photo- Instagram)

10 / 10
ये अशनूर कौर का हाईटैक किचन है, जिसमें फ्रीज, चिमनी जैसी चीजें हैं. इसमें कई और मशीनें हैं. (Photo- Instagram)