---विज्ञापन---

सारा ही नहीं, इन 7 एक्ट्रेसेस ने भी झेला औलाद खोने का दर्द

Edited By : Hema Sharma | Updated: Oct 25, 2024 14:12
Share :

Actresses Who Suffered Child Loss: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बतौर कंटेस्टेंट आई सारा अरफीन (Sara Arfeen) इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं। सारा अपने पति अरफीन (Arfeen) के साथ घर में आई हैं। दोनों के बीच का प्यार और तकरार बिग बॉस के घर में साफ नजर आता है। इसी बीच घर के अंदर सारा और उनके पति ने खुलासा किया है कि वो दो बच्चों के मिसकैरेज का दर्द झेल चुके हैं। इसके बाद शादी के 10 साल के बाद उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो औलाद को खोने का दर्द झेल चुकी हैं। लास्ट वाली तो आज तक भी मां बनने का सुख न पा सकी। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं उनके बारे में...

बालिका वधु फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा ने मिसकैरेज को झेला है। जिससे वो काफी टूट गई थीं।

बिग बॉस कंटेस्टेंट सारा ने हिंदू होते हुए मुस्लिम अरफीन से सभी के खिलाफ जाकर शादी की। अभी वो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं लेकिन इससे पहले वो दो बच्चों के मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म 'दो पत्ती' (Do Patti) से चर्चा में आई एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी इस लिस्ट में आती हैं जो पेट में ही बच्चे को खो चुकी हैं। हालांकि अभी वो न्यासा देवगन और युग देवगन की मां हैं।

परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) एक प्यारी सी बेटी की मां हैं। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार गर्भपात का दर्द झेला है जिससे वो डिप्रेशन में भी चली गई थीं।

फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक बेटे और एक बेटी की मां हैं लेकिन उनके फिगर को देखकर आप इस बात का अंदाजा ही नहीं लगा सकते। एक्ट्रेस ने भी गर्भ में ही बच्चे की मौत का गम झेला है।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) बेशक अब फिल्मों में कम ही आती हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं, लेकिन इससे पहले वो मिसकैरेज को फेस कर चुकी हैं।

अब बारी आती है वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) की जिनका एक एक्सीडेंट में मिसकैरेज हो गया था। हादसा इतना गंभीर था कि डॉक्टरों ने बोल दिया था कि अब वो कभी भी मां नहीं बन सकतीं। ऐसा ही हुआ भी पति की मौत के बाद वो एकदम अकेली हो गई हैं।

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Oct 25, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.