
1 / 9
अभी देशभर में CBSE के एग्जाम चल रहे हैं और एग्जाम की तैयारी जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतना ही जरूरी सही तरीके से रिवीजन करना भी होता है। अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए कुछ खास तकनीकों का इस्तेमाल करना जरूरी है, जिससे कम समय में अधिक प्रभावी तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं 8 ऐसे सीक्रेट टिप्स, जिनका उपयोग कर आप बन सकते हैं टॉपर।

2 / 9
केवल पढ़ने से जानकारी लंबे समय तक याद नहीं रहती। अपनी समझ को बेहतर बनाने के लिए Active Revision करता चाहिए। इसके लिए आप महत्वपूर्ण बिंदुओं के नोट्स बनाएं, खुद से सवाल-जवाब करें, अपने नोट्स को जोर से पढ़ें, पढ़ी हुई जानकारी को दूसरों को समझाने की कोशिश करें। जब आप किसी चीज को बार-बार दोहराते हैं और खुद को परखते हैं, तो वह लंबे समय तक याद रहती है।
---विज्ञापन---

3 / 9
नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक रिचर्ड फेनमैन की यह तकनीक किसी भी विषय को जल्दी और गहराई से समझने में मदद करती है। इस तकनीक में आप जो भी पढ़ रहे हैं उसे अपने शब्दों में सरल भाषा में लिखें, इसे ऐसे समझाएं जैसे आप किसी छोटे बच्चे को पढ़ा रहे हों, जहां भी अटकें, वहां फिर से किताब पढ़कर समझें, इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराएं। अगर आप कोई टॉपिक अपने शब्दों में आसानी से समझा सकते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको वह अच्छे से आ गया है।

4 / 9
Visual Maps और Diagrams की मदद से चीजें जल्दी याद होती हैं। इसलिए रिवीजन के दौरान माइंड मैप्स बनाएं, फ्लो चार्ट्स और डायग्राम्स का इस्तेमाल करें, कलर कोडिंग का प्रयोग करें। ब्रेन को विजुअल चीजें जल्दी याद रहती हैं, इसलिए यह तरीका खासतौर पर साइंस और सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए बहुत उपयोगी होता है।
---विज्ञापन---

5 / 9
टाइम मैनेजमेंट का सही इस्तेमाल करें, पोमोडोरो टेक्निक (Pomodoro Technique) के तरीका को अपनाएं, जिसमें 25 मिनट लगातार पढ़ाई करें, फिर 5 मिनट का ब्रेक लें, 4 राउंड पूरे होने के बाद 15-20 मिनट का बड़ा ब्रेक लें। यह तकनीक दिमाग को फ्रेश रखती है और पढ़ाई से जल्दी बोर नहीं होने देती।

6 / 9
पिछले साल के प्रश्नपत्र हल करें (Solve Previous Year Question Papers) जिससे एग्जाम के पैटर्न को समझने में मदद मिलती है, बार-बार आने वाले सवालों का पता चलता है, उत्तर लिखने की गति और सटीकता बढ़ती है। कम से कम पिछले 5-10 साल के पेपर जरूर हल करें।

7 / 9
ग्रुप स्टडी में समय खराब करना नहीं, बल्कि उसे सही तरीके से उपयोग करना महत्वपूर्ण है। अपने ग्रुप में पढ़ाई करने के नियम तय करें, एक-दूसरे को कठिन विषय समझाएं, एक-दूसरे से क्विज लें,रिवीजन को मजेदार बनाने के लिए गेम्स खेलें। जब आप दूसरों को पढ़ाते हैं, तो आपकी समझ और भी बेहतर हो जाती है।

8 / 9
सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान नहीं, बल्कि अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए, Healthy Lifestyle अपनाएं जैसे पर्याप्त नींद (6-8 घंटे) लेते हैं, हेल्दी डाइट (हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स) खाते हैं, हल्की एक्सरसाइज़ और योग करते हैं, स्क्रीन टाइम को कम रखते हैं। एक स्वस्थ शरीर और दिमाग से ही आप अपनी पढ़ाई को ज्यादा प्रभावी बना सकते हैं।

9 / 9
खुद को Positive रखें नेगेटिव सोच को अपने ऊपर हावी ना होने दें। "मुझे यह नहीं आता" कहने के बजाय "मुझे यह सीखना है" सोचे, अपने छोटे-छोटे लक्ष्य तय करके उन्हें पूरा करने की कोशिश करें, मोटिवेशनल कोट्स पढ़ें और पॉजिटिव माहौल में रहें। रिवीजन के दौरान खुद पर विश्वास रखना सबसे जरूरी है।