
1 / 8
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. लगभग दो साल बाद इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उन्हें एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि कुल 20 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं और उन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. कुछ विदेशी खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं और टीम इंडिया से भिड़ंत हुई, तो उनकी भी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

2 / 8
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श इस समय शानदार फॉर्म हैं. उन्होंने साल की शुरुआत में BBL में शतक जड़ा था, वहीं उन्होंने 11 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वो जोरदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

3 / 8
फिल सॉल्ट इंग्लैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा है. वो 38.50 के शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.12 का है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकते हैं.

4 / 8
क्विंटन डी कॉक इस समय शानदार फॉर्म में हैं और SA20 लीग में लगातार बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं. उनका हाल ही में भारत दौरा यादगार रहा था और टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच इंडिया में ही होंगे. ऐसे में वो अपनी टीम के लिए बवाल कर सकते हैं.

5 / 8
डेरिल मिचेल का भारतीय सरजमीं पर प्रदर्शन हमेशा ही कमाल का रहा है. अभी मिचेल अच्छी फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खूब रन बना रहे हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी वो रनों की बारिश करते हुए नजर आ सकते हैं.

6 / 8
वनिंदू हसरंगा श्रीलंका के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. वो मौजूदा समय में ICC टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. वो अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय सरजमीं पर अन्य टीमों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. हसरंगा बल्ले से भी परफॉर्म करना जानते हैं.

7 / 8
इब्राहिम जादरान मौजूदा समय में तगड़ी फॉर्म में हैं. आखिरी तीनों टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं. भारत में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में वो अफगानिस्तान के टॉप रन स्कोरर थे. वो अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

8 / 8
साहिबजादा फरहान मौजूदा समय में पाकिस्तान के सबसे अच्छे टी20 बल्लेबाज हैं. एशिया कप 2025 में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा था. अब टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी वो टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.