
1 / 6
Players Whose Last T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम अगले साल का विश्व कप जीतने के लिए फेवरेट नजर आ रही है और उन्होंने बेहतरीन स्क्वाड तैयार की है. टीम में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं. कुछ ऐसे प्लेयर हैं, जिनके लिए ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप रह सकता है. वो या तो रिटायर हो सकते हैं, या उनके लिए अगले वर्ल्ड कप में जगह बनाना मुश्किल होगा.

2 / 6
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं. हालांकि, उन्हें हमेशा ही चोट की समस्या रहती है. वो टेस्ट और वनडे पर फोकस करने के लिए टी20 को अलविदा कह सकते हैं. कुछ समय पहले मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे पर ध्यान देने के लिए टी20 से रिटायरमेंट लिया था. कुछ ऐसा ही आने वाले समय में बुमराह भी कर सकते हैं.

3 / 6
सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान हैं लेकिन उनकी फॉर्म में समय के साथ गिरावट आई है. वो 35 साल के हैं और शायद टीम किसी युवा प्लेयर पर अगले वर्ल्ड कप के लिए फोकस करना चाहेगी. ऐसे में अगर उनकी फॉर्म में सुधार नहीं होता है, तो कुछ महीनों बाद वो टीम से बाहर हो सकते हैं.

4 / 6
अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं लेकिन 2028 के वर्ल्ड कप तक शायद वो टीम का हिस्सा नहीं हो. वो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और लगातार ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं होगा. वो भारत के लिए टी20 से ज्यादा वनडे में महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में वो 2026 के वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट और वनडे पर फोकस कर सकते हैं.

5 / 6
शिवम दुबे के लिए 2026 का टी20 वर्ल्ड कप आखिरी रह सकता है. भारत में शानदार ऑलराउंडर उभरकर सामने आ रहे हैं और लगातार अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में शिवम के लिए अगले दो साल तक टीम में बने रहना बहुत मुश्किल रहेगा. शायद कोई और उनकी जगह अगले वर्ल्ड कप तक ले लेगा.

6 / 6
वरुण चक्रवर्ती भले ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी सफलता हासिल करने लगे हैं लेकिन वो 34 साल के हो चुके हैं. टीम इंडिया अपने फ्यूचर पर फोकस कर रही है और कई सारे युवा स्पिनर्स लगातार विकेट झटक रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती के लिए तब तक अपनी जगह बनाए रखना और खुद को फिट रखना शायद मुश्किल होगा.