
1 / 12
Year Ender 2025: साल 2025 का महीने अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में आज आपको साल की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका बजट कल्पना से परे था लेकिन कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा. देखिए लिस्ट...

2 / 12
2025 Low Budget Biggest Hit Movie: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. साल का आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. हमेशा की तरह इस साल भी दर्जनों फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इसमें कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप. वहीं, कई फिल्में तो ऐसी रही, जिनके बारे में पता ही नहीं चला कब आईं और चली गईं. लेकिन, इसमें कुछ ऐसी रहीं जिनकी कमाई ने हैरान ही कर दिया. पिछले साल के जैसे ही इस साल भी कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जिनका बजट 10-20 करोड़ रहा लेकिन कमाई 100 करोड़ तक भी रही. चलिए बताते हैं कम बजट की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में. इसमें ज्यादातर साउथ ही छोटे बजट की फिल्मों के नाम शामिल हैं. देखिए लिस्ट...

3 / 12
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' इस साल की हिट फिल्मों में से एक रही. 100 करोड़ से भी कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई 334.2 करोड़ थी. वर्ल्डवाइड इसकी कुल कमाई 575.8 करोड़ थी. (Photo- IMDB)

4 / 12
2025 में भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थी, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. IMDB की मानें तो इसका बजट 40 करोड़ था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 326.1 करोड़ था, जबकि इसकी भारत में कमाई 249.7 करोड़ रही थी. (Photo- IMDB)

5 / 12
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1' भी इस साल 2025 की बड़ी हिट में से एक रही है. IMDB के अनुसार, 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 302.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 155.1 करोड़ रहा. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. (Photo- IMDB)

6 / 12
तेलुगु फिल्म 'मिराई' में तेजा सज्जा ने काम किया था. ये उनके करियर की दूसरी बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण 60 करोड़ के बजट में किया गया था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 143.8 करोड़ रहा था. जबकि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 40 करोड़ की कमाई कर ली थी. (Photo- IMDB)

7 / 12
कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो' 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म रही थी. IMDB की मानें तो इसका निर्माण 5.5 करोड़ के बजट में किया गया था जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 123.2 करोड़ रहा था. वहीं, फिल्म का इंडिया कलेक्शन 91.4 करोड़ रहा था. (Photo- IMDB)

8 / 12
तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' का निर्माण 15 करोड़ में किया गया था. जबकि फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ के करीब रहा था. IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 87.5 करोड़ का बिजनेस किया था. जबकि इसने रिलीज से पहले ही 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. (Photo- IMDB)

9 / 12
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' एक गुजराती फिल्म है, जिसमें रिक्शावाले की कहानी को दिखाया गया है. ये एक भक्ति फिल्म है, जिसका बजट 50 लाख रहा था. जबकि फिल्म की कमाई करीब 100 करोड़ रही. ये इस साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. (Photo- IMDB)

10 / 12
तमिल फिल्म 'ड्यूड' को इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसका बजट 40 करोड़ रहा लेकिन कमाई 100 करोड़ से ज्यादा. IMDB की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 117.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 50 करोड़ की कमाई कर ली थी. (Photo- IMDB)

11 / 12
IMDB की रिपोर्ट की मानें तो तेलुगु फिल्म 'लिटल हार्ट्स' का निर्माण 3 करोड़ के बजट में किया गया था. जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 42.2 करोड़ रहा था. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 3 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. (Photo- IMDB)

12 / 12
गुजराती हॉरर फिल्म 'वश लेवल 2' इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही थी. IMDB के अनुसार, फिल्म का बजट 7 करोड़ रहा था, जबकि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.8 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 17.4 करोड़ की कमाई की थी. (Photo- IMDB)