---विज्ञापन---

Yoga for students: छात्रों के लिए जरूरी हैं ये सात एक्सरसाइज, परीक्षा का तनाव भी मिटाए

Yoga for students: अच्छा प्रदर्शन करने की बढ़ती उम्मीद ने स्कूल जाने वाले बच्चे को बहुत अधिक अनावश्यक तनाव दिया है और साथ ही उन बच्चों की भी मात्रा बढ़ी है, जिनमें उदासी, पैनिक अटैक या आत्मघाती विचारों का अनुभव हो रहा है। योग विशेषज्ञों का मानना है कि योग के दिव्य साधन के साथ, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 7, 2023 14:30
Share :

Yoga for students: अच्छा प्रदर्शन करने की बढ़ती उम्मीद ने स्कूल जाने वाले बच्चे को बहुत अधिक अनावश्यक तनाव दिया है और साथ ही उन बच्चों की भी मात्रा बढ़ी है, जिनमें उदासी, पैनिक अटैक या आत्मघाती विचारों का अनुभव हो रहा है। योग विशेषज्ञों का मानना है कि योग के दिव्य साधन के साथ, माता-पिता अपने बच्चों को इन सभी कार्यों और परीक्षणों के तनाव से निपटने में मदद कर सकते हैं।

सभी उम्र के बच्चे अपने समग्र कल्याण और सभी स्तरों पर विकास के लिए योग की सहायता से लाभान्वित हो सकते हैं। याददाश्त, एकाग्रता और फोकस सभी बच्चों को स्कूल में बहुत बेहतर बना सकता है, जिससे छात्रों को भविष्य के नेतृत्व के पदों के लिए अधिक उत्पादक और योग्य बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए 7 बेस्ट योग एक्सरसाइज

Kakasana: समस्तीथी से शुरू करें। हथेलियों को समतल रखें। आगे झुकें ताकि आपके शरीर का वजन आपकी हाथों पर आ जाए। संतुलन पाएं और अपने पैरों को ऊपर उठाएं।

The Crow | The Yoga Warehouse

---विज्ञापन---

और पढ़िए –हार्ट अटैक या एसिडिटी? अचानक सीने में दर्द उठे तो ये हो सकते हैं कारण

Padmasana: अपने बाएं घुटने को मोड़कर दायीं जांघ के ऊपर रखें। इसी तरह अपने दाहिने घुटने के साथ भी ऐसा ही करें और इसे अपनी बाईं जांघ के ऊपर रखें।

Perks of sitting in Padmasana (Lotus Pose) - The Indian Med

Padahasthasana: सीधे खड़े होने पर से सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं। सांस छोड़ने से पहले एक या दो सेकंड के लिए अपनी सांस रोकें और उसी समय आगे झुकें। आपके हाथ आपके पैरों को छूने चाहिए और इस आसन को करते समय अपने घुटनों को मोड़ने की कोशिश न करें।

Padahastanasana - Progressive Yoga

Paschimottanasana: दंडासन से शुरुआत करें। जैसे ही आप सांस लेते हैं, अपना पेट हवा से खाली करें। जैसे ही आप सांस छोड़ते हैं, कूल्हों पर आगे झुकें और अपने ऊपरी शरीर को अपने निचले शरीर पर रखें। जैसे ही आप सांस छोड़ते हैं, अपने हाथों को नीचे करें और अपने पैर की उंगलियों को अपनी हाथों की उंगलियों से पकड़ें। जैसे आप अपने घुटनों को अपनी नाक से छूने की कोशिश करते हैं। वैसे आप कुछ देर के लिए मुद्रा में रहें।

Seated Forward Fold - Paschimottanasana - The Yoga Collective

Sirshasana: वज्रासन प्रारंभिक स्थिति है। आपकी कोहनियां जमीन पर होनी चाहिए। आपकी हथेलियों और कोहनियों को एक समबाहु त्रिभुज बन जाना चाहिए।

Baddha hasta Sirshasana/ Headstand 4 | Prana Yoga

Super Brain Yoga: अपने बाएं हाथ को ऊपर उठाएं और अपने अंगूठे और तर्जनी को अपने दाहिने कान के लोब पर रखें, जबकि सीधे और सीधे अपनी भुजाओं के साथ खड़े हों। अपने बाएं कान के लोब को अपने अंगूठे के सामने रखते हुए अपना दाहिना हाथ उठाएं। आपका बायां हाथ आपके दाहिने हाथ के सामने होना चाहिए।

और पढ़िए Amla benefits in hindi: स्किन, बाल, पाचन सभी के फायदेमंद है आंवला, मिलते हैं 9 जबरदस्त लाभ

Have you heard of Super Brain Yoga? - Prismism

Ganesh Namaskar: अपने बाएं हाथ से अपने दाहिने कान के लोब को अपने अंगूठे और तर्जनी से पकड़ें। आपका अंगूठा सामने होना चाहिए। गहरी सांस छोड़ें और बैठने की स्थिति में धीरे-धीरे स्क्वाट करें।

गणेश मुद्रा: उंगलियों से बढ़ाए याददाश्त, अल्जाइर का खतरा भी होगा कम - ganesha-mudra-and-ganesha-namaskar-benefits-and-the-right-way-to-do-it - Nari Punjab Kesari

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 07, 2023 12:11 PM
संबंधित खबरें