TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Year Ender: 2025 में लोगों ने पसंद किए ये टॉप 5 डेस्टिनेशन, साल खत्म होने से पहले आप भी करें एक्सप्लोर

Top Destinations of India: इस साल भारत की कई जगहों को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. ऑल टाइम सोशल मीडिया पर इन जगहों का ट्रेंड. अगर आपने अभी तक इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं है किया तो साल खत्म होने से पहले जरूर करें.

इस साल भारत की इन जगहों का बोलबाला रहा- Image Credit- News24

Best places to Visit in India: दिसंबर का महीना लगभग आधा हो गया है और देखते ही देखते यह साल खत्म हो जाएगा. हर साल की तरह यह साल बीत जाएगा और अपनी छाप छोड़ देगा. साल 2025 भी कई मायनों में खास रहा है और लोगों ने अपने लिए वक्त निकाला और घूमना-फिरना पसंद किया. भारत की कुछ जगहों का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर रहा. अगर आपने अभी तक इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया है तो साल खत्म होने से पहले एक बार जरूर करें.

इसे भी पढ़ें- Christmas Decoration Ideas: क्रिसमस पर बहुत कम पैसों में हो जाएगी घर की सजावट, इन चीजों को डेकोरेशन में करें इस्तेमाल

---विज्ञापन---

राजस्थान

हर साल राजस्थान भारत के टॉप डेस्टिनेशन में जरूर शामिल होता है. इस साल भी राजस्थान की शाही विरासत ने लोगों को अपनी ओर खींचने का काम किया. खास बात यह है कि राजस्थान और उसके आसपास बहुत सारी ऐसी जगहें हैं जहां पर घूमा जा सकता है जैसे- जोधपुर, जैसलमेर, जोधपुर या जयपुर आदि. अगर आप अभी तक इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए नहीं जा पाए हैं तो नए साल पर जरूर जाएं. यकीनन ट्रिप यादगार बन जाएगा. 

---विज्ञापन---

मेघालय 

साल 2025 में मेघालय टॉप डेस्टिनेशन का हिस्सा रहा और लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई. मेघालय बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां पर लोग आकर वक्त बिताना पसंद करते हैं. यहां की सुंदरता, हरियाली, हवा और संस्कृति ने लोगों को अपनी ओर लुभाने की कोशिश की. जनजातियों के रीति-रिवाज भी सबसे ऊपर रहे. अगर आप भी यहां पर अपना वीकेंड का प्लान या नया साल सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं. 

मथुरा-वृंदावन

इस साल आस्था को लोगों ने अपने जीवन में जगह दी और उत्तर प्रदेश की मथुरा-वृंदावन टॉप पर रही. यह जगह आस्था के हिसाब से बहुत ही खास मानी जाती है, क्योंकि यहां पर भगवान कृष्ण का जन्मस्थान हुआ है और सबसे पवित्र स्थान है. आप साल को अलविदा इस जगह पर भी कह सकते हैं. बाकी वृंदावन के साथ गोवर्धन भी एक नए ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में सामने आया है.   

केरल

सोशल मीडिया पर इस बार केरल भी काफी ट्रेंड में रहा. लोगों ने इस जगह को अपने हनीमून के लिए चुना और पार्टनर के साथ वक्त बिताया. केरल बहुत ही खूबसूरत है, यहां की संस्कृति लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है. खाने के हिसाब से भी यह जगह बहुत अच्छी मानी जाती है. 

आगरा 

आगरा भी टॉप पर रहा, क्योंकि यहां पर भारत की नंबर वन टूरिस्ट इमारत है और उसका नाम ताजमहल है. ताजमहल एक ऐसी जगह है जहां पर विदेशी लोग भी आना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो खास तौर पर सिर्फ ताजमहल देखने के लिए आते हैं. अगर आपने अभी तक ताजमहल नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखने जाएं.

इसे भी पढ़ें- Train Missed Rules: भीड़ की वजह से ट्रेन छूट जाए तो क्या करें? ये हैक आपकी तुरंत करेंगे मदद


Topics:

---विज्ञापन---