---विज्ञापन---

Bra पहनने के बाद आपको भी होती परेशानी, इन तरीकों से पता करें सही साइज

Wrong Bra Size: सभी महिलाएं दिन खत्म होने के बाद अपनी ब्रा उतारना पसंद करती हैं! ज्यादातर महिलाएं रात में ब्रा को उतारकर खुद को फ्री करती हैं। लेकिन कई चीजों का जानना आपके लिए बहुत जरूरी हैं। जैसे क्या आपको दिनभर ब्रा पहनने के बाद शोल्डर में दर्द होता है? क्या ब्रा पहनने के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 8, 2023 17:41
Share :
Wrong bra size, wearing the wrong bra size effects, Wrong bra size measurement, side effects of wearing tight bras, rib pain where bra sits,

Wrong Bra Size: सभी महिलाएं दिन खत्म होने के बाद अपनी ब्रा उतारना पसंद करती हैं! ज्यादातर महिलाएं रात में ब्रा को उतारकर खुद को फ्री करती हैं। लेकिन कई चीजों का जानना आपके लिए बहुत जरूरी हैं। जैसे क्या आपको दिनभर ब्रा पहनने के बाद शोल्डर में दर्द होता है? क्या ब्रा पहनने के बाद असुखद महसूस करते है?

अगर इन सभी सवालों के जवाब हां हैं तो इसका मतलब है कि आपकी ब्रा का साइज आपके चेस्ट के अनुसार सही नहीं है। कुछ महिलाएं कॉटन आदि की ब्रा इसलिए यह पहनती हैं कि यह अधिक कंफर्टेबल होगी। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी ब्रा कितनी अच्छी तरह से बनी हुई है अगर आप गलत साइज के कपड़े पहने हुए हैं तो यह कभी सही नहीं लगेगा। जैसे आजकल ब्रा में भी ऑप्शन की कोई कमी नहीं है और इसलिए लड़कियां अक्सर तरह-तरह की ब्रा को एक्सपेरिमेंट करने लगती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों में बताएंगे, जो आपको संकेत देगी की आप गलत साइज की ब्रा पहन रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ये 5 चीजें सबसे बेस्ट, डाइट में जरूर करें शामिल

ब्रेस्ट का लटकना

अगर आप ब्रा पहन रही हैं और उस समय आपके ब्रेस्ट ब्रा से बहार जा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके कप के लिए बहुत छोटा है। खराब फिटिंग वाली ब्रा पहनने से बस्ट को पर्याप्त सहारा नहीं मिलता, जिससे बस्ट ढीले पड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

स्ट्रेप का सरकते रहना

जब आप ब्रा पहनती हैं तो उसकी स्ट्रेप को एडजस्ट करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि अगर इसे एडजस्ट करके के बाद भी अगर उसकी स्ट्रेप सरकती रहती है तो यह भी एक संकेत है कि आपकी ब्रा का साइज गलत है। वहीं अगर आपकी स्ट्रेप बहुत टाइट है या फिर ब्रा पहनने के बाद आपको शोल्डर में दर्द हो रहा है, तो यह भी ब्रा के छोटे होने की ओर इशारा करता है।

बैंड साइज का बहुत टाइट होना

यदि आपकी ब्रा दर्द करती है और आपकी बाजू, पीठ या स्तनों के नीचे कट जाती है, तो इसका अर्थ है कि बैंड साइज बहुत टाइट है। यह संकेत है कि आपकी ब्रा का साइज सही नहीं है। ब्रा में आपको कंफर्ट महसूस होना चाहिए, इसे टार्चर नहीं होना चाहिए। आपकी बैक टाइट होनी चाहिए, लेकिन इतनी नहीं कि आप खुद को असहज महसूस करने लग जाएं।

कप और ब्रेस्ट के बीच गैपिंग

कई बार लड़कियां अधिक कंफर्ट पाने के लिए ऐसी ब्रा को चुन लेती हैं जो उनके लिए थोड़ी लूज होती है। दरअसल, वह एकदम फिटिंग की ब्रा पहनने से बचती हैं और एक नंबर बड़ी ब्रा चुनती हैं। इसमें उन्हें अधिक आराम महसूस होता है। हालांकि इस तरह की ब्रा में कप और ब्रेस्ट के बीच में गैपिंग होती है, जिसके कारण ब्रा का सही तरीका आपके ब्रेस्ट को सपोर्ट करना वह भी पूरा नहीं हो पाता।

 

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 08, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें