TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Skin Care Tips: सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है शहद!

Winter Skin Care Tips: अगर आप भी सर्दियों में अपनी स्किन को ड्राई होने से बचाना चाहते हैं, तो शहद को इन तरीकों से यूज कर सकते हैं।

Winter Skin Care Tips in Hindi: सर्दियों में कई लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है, तो कई लोग अपनी ड्राई स्किन की वजह से परेशान रहते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जिनकी स्किन पर आयल भी आता है और ड्राई भी रहती है मतलब उनकी स्किन कॉम्बिनेशन होती है। लोग अपनी स्किन को इन परेशानियों से बचाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, लेकिन उन सभी प्रोडक्ट्स में केमिकल पाया जाता है। आज हम आपको इस परेशानी का एक घरेलू रामबाण इलाज बताने जा रहे हैं, जो बहुत किफायती भी है घर पर आसानी से आपको मिल भी सकता है। हम बात कर रहे हैं शहद की जो आपकी स्किन की हर समस्या को खासकर ड्राइनेस को दूर कर सकता है। आइए जानते है शहद का यूज आप किस तरह कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

शहद और एलोवेरा (Honey and Aloe Vera)

दोनों ही चीजें सेहत और स्किन के लिए काफी लाभदायक और मॉइस्चराइजिंग लाभों के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों का एक घोल बनाएं और त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें।

शहद और दही (Honey and Curd)

हाइड्रेटिंग मास्क (Hydrating Mask) के लिए शहद को सादे दही के साथ मिलाएं। (Skin Care Tips) दही हमारी स्किन में नमी को बनाए रखती है और एक्सफोलिएशन में मदद करती है। इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर नार्मल पानी से धो लें।

शहद और केला (Honey and Banana)

आप अपनी स्किन पर शहद में साथ केले को मिलाकर लगा सकते हैं। इन दोनों ही चीजों के यूज से स्किन पर आए काले धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप पिम्पल्स और झुर्रियों से परेशान है तो उन परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक पक्का हुआ केला और अच्छी क्वालिटी का शहद लेना होगा। उन दोनों को एक कटोरी में मिक्स कर लें और अपने फेस पर 15-20 मिनट (Skin Care Tips) लगा कर रखें। ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए जब आप स्किन पर शहद का यूज करते हैं तो ध्यान रहे कि शहद अच्छी क्वालिटी का ही हो। इसके लिए शहद का पैच टेस्ट जरूर करें, जिससे आपकी स्किन पर कोई एलर्जी ना हो और यदि आपको स्किन से संबंधी कोई विशेष चिंता है तो स्किन के डॉक्टर से बात जरूर करें। [embed]


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.