TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Winter Hair Care: सर्दियों में झाड़ू जैसे बालों से हो गए हैं परेशान? अंडे के ये 4 हेयर मास्क देंगे पार्लर जैसा स्मूथ ग्लो!

Hair Care Tips: क्या आपके बाल भी सर्दियों में रूखे व बेजान हो जाते हैं? आइए जानते हैं अंडे की मदद से कैसे आप अपने बालों को नई लाइफ दे सकते हैं?

सर्दियों में बालों को कैसे जानदार बनाएं?

सर्दियों की ठंडी हवाएं जितनी सुकून देती हैं, उतनी ही परेशानी बालों को भी देती हैं. इस मौसम में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि, उनके बाल रूखे, उलझे और झाड़ू जैसे हो जाते हैं. सुबह कंघी करते वक्त टूटते हुए बाल मन खराब कर देते हैं. ऐसे में अगर आप नेचुरल और सस्ता उपाय ढूंढ रहे हैं, तो अंडा आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं. अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और हेल्दी फैट बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें दोबारा जानदार बनाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अंडे से अपने बालों को नई लाइफ दे सकते हैं?

यह पढ़ें: कम उम्र में क्यों झड़ रहे हैं बाल? रोज की यह बड़ी गलती बना रही है लोगों को गंजेपन का शिकार

---विज्ञापन---

रूखे बालों के लिए अंडे का सिंपल हेयर मास्क

अगर आपके बाल सर्दियों में बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाते हैं, तो सिर्फ अंडे का मास्क भी काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए एक अंडा अच्छी तरह फेंट लें और इसे हल्के गीले बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं. लगाने के करीब 20 से 30 मिनट बाद ठंडे पानी से बालों को अच्छे से धो लें. यह मास्क बालों में खोई नमी वापस लाता है, उन्हें मुलायम बनाता है और टूटने की समस्या को धीरे-धीरे कम करता है.

---विज्ञापन---

बालों को मजबूत बनाने के लिए अंडा और ऑलिव ऑयल का मास्क

कमजोर और टूटते बालों के लिए अंडे के साथ ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है. ऑलिव ऑयल स्कैल्प को गहराई से मॉइस्चर देता है, जबकि अंडा बालों को ताकत देता है. इसका मास्क बनाने ते लिए एक अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और इस मिश्रण से स्कैल्प की हल्की मसाज करें. मास्क लाने के 30 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें. इस मास्क के नियमित इस्तेमाल से हेयर फॉल कम होता है और नेचुरल चमक आती है.

हेल्दी स्कैल्प के लिए अंडा और शहद का मास्क भी बहुत फायदेमंद

बालों की सेहत स्कैल्प से जुड़ी होती है. सर्दियों में ड्राइनेस और डैंड्रफ स्कैल्प को कमजोर बना देती है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में अंडा और शहद का मास्क काफी मददगार होता है. एक अंडे में एक चम्मच शहद मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं. लगाने के 20-30 मिनट बाद बालों को अच्छे से धो लें. इससे स्कैल्प हाइड्रेट रहती है और खुजली भी कम होती है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए अंडा और एलोवेरा

अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी बाल तेजी से बढ़ें और कम टूटें, तो अंडा और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन आप अपना सकते हैं. एलोवेरा बालों की जड़ों को रिपेयर करता है और अंडा उन्हें मजबूत बनाता है. मास्क बनाने के लिए एलोवेरा जेल में एक अंडा मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं. बालों पर लगाने के 30 मिनट बाद अच्छे से बालों को धो लें. हफ्ते में एक-दो बार इस मास्क को इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और रूखापन कम होता है.

यह पढ़ें: स्वर्ग अगर कहीं है, तो यहां है! भारत की इस ‘जादुई घाटी’ में बादलों के ऊपर चलती हैं गाड़ियां…

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---