---विज्ञापन---

Winter Drinks Recipes: सर्दियों चाय के अलावा ये चीजें भी पीनी है बेस्ट! जानिए…

Winter Drinks Recipes: कड़कड़ाती सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में खुद को गर्म रखने के लिए ज्यादातर लोग चाय या कॉफी को पीना पसंद करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा दूध-चीनी से बनने वाली चाय का सेवन किया जाता है। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि चाय की जगह कोई और ड्रिंक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 4, 2024 15:04
Share :
Winter Drinks, homemade Winter drinks

Winter Drinks Recipes: कड़कड़ाती सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में खुद को गर्म रखने के लिए ज्यादातर लोग चाय या कॉफी को पीना पसंद करते हैं। भारत में सबसे ज्यादा दूध-चीनी से बनने वाली चाय का सेवन किया जाता है। इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि चाय की जगह कोई और ड्रिंक ले नहीं सकती है, लेकिन आप इस सर्दी अन्य हॉट ड्रिक्स (Hot Drinks) को भी ट्राय कर सकते हैं।

आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल हॉट ड्रिक्स (Winter Drinks Recipes in Hindi) लेकर आए हैं, जिसके बाद शायद आप चाय के साथ इन्हें भी ट्राय करना पसंद करें। ये सभी ड्रिक्स अधिक सर्दी में गर्माहट देने का काम करती हैं, जो स्वाद में भी बेहद स्वादिष्ट होती हैं। आइए विंटर ड्रिक्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

मशरूम चाय रेसिपी (Mushroom Tea Recipe)

आपने शायद मशरूम टी का नाम सुना होगा, लेकिन अगर कभी ट्राय नहीं किया तो इस बार जरूर करके देखें। इसके सेवन से शरीर में ऊर्जा मिलती है। इसे बनाने की विधि भी बेहद आसान है। इस चाय में एक अलग ट्विस्ट ये होता है कि अन्य चाय की तरह ये मीठी नहीं बल्कि नमकीन होती है। मशरूम चाय बनाने के लिए गैस पर दो कप के करीब पानी उबालें। इसमें मशरूम को बारीक काट कर डालें। इसके बाद काली मिर्च, बटर और स्वादानुसार नमक भी मिला दें। दो उबाल आने के बाद आप इसे पी सकते हैं।

और पढ़िए सर्दियों में झटपट बनाएं करारा नास्ता, ये है मटर चीला की आसान रेसिपी

---विज्ञापन---

हॉट चॉकलेट रेसिपी (Hot Chocolate)

सर्दियों में हॉट चॉकलेट ड्रिंक का भी अपना एक अलग ही स्वाद होता है। इसे बेहद आसानी से घर में बनाया जा सकता है। आप चाहें तो ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। हॉट चॉकलेट बनाने के लिए दूध, डार्क चॉकलेट, वैनीला एक्सट्रैक्ट, चीनी और चुटकी भर नमक चाहिए होता है। सभी को मिलाकर आप गर्म कर लें और फिर हॉट चॉकलेट ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं।

कश्मीरी नून चाय (Kashmiri Noon Chai)

कश्मीर में नून चाय को हद से ज्यादा पसंद किया जाता है। नून चाय को अधिक सर्दी में पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है। नून चाय का रंग गुलाबी होता है और इसी वजह से इसे गुलाबी चाय के नाम से भी जाना जाता है। स्वाद में ये चाय भी मशरूम चाय की तरह मीठी नहीं बल्कि नमकीन होती है।

और पढ़िए  अगर ऐसे बनाई आलू मेथी की सब्जी तो कभी नहीं होगी कड़वी, जानें आसान रेसिपी

शोरबा (shorba)

शोरबा एक तरह का सूप है। इसें वेज और नॉन वेज दोनों तरीके से बनाया जा सकता है। आमतौर पर शोरबा को मीट का सूप भी कहा जाता है। नॉन वेज के रूप में बनाना हो तो आपको बस मीट बनाते समय इसमें पानी की मात्रा अधिक करनी होती है। इसका सूप सर्दियों में पीना बेहद फायदेमंद साबित होता है।

वहीं, अगर आप वेज खाना पसंद करते हैं तो आप नॉन वेज का इस्तेमाल ना करके टमाटर का यूज कर सकते हैं। वेजिटेबल या टोमेटो सूप बना सकते हैं।

और पढ़िए हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 28, 2022 09:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें