---विज्ञापन---

Weight Loss Tips: सिर्फ एक्सरसाइज नहीं, ये 5 शानदार तरीके भी रख सकेंगे आपको फिट!

Weight Loss Tricks: जैसा कि हम सभी जानते हैं, एक्सरसाइज शरीर को एक्टिव बनती है। लेकिन लोग कई कारणों से एक्सरसाइज करने से बचते हैं, जिनमें कठिनाई, काम से संबंधित तनाव, पसीना, थकान, ऊब, लागत और बहुत कुछ शामिल हैं। वहीं कुछ लोग घंटों जिम में समय बिताते है। वहीं, हम में से कई लोग […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Sep 6, 2023 15:03
Share :
Weight Loss Tips
Weight Loss Tips

Weight Loss Tricks: जैसा कि हम सभी जानते हैं, एक्सरसाइज शरीर को एक्टिव बनती है। लेकिन लोग कई कारणों से एक्सरसाइज करने से बचते हैं, जिनमें कठिनाई, काम से संबंधित तनाव, पसीना, थकान, ऊब, लागत और बहुत कुछ शामिल हैं। वहीं कुछ लोग घंटों जिम में समय बिताते है। वहीं, हम में से कई लोग कम समय के चलते जिम जाना पसंद भी नहीं करते हैं। फिर हमारे मन में सवाल आता हैं कि शरीर को एक्टिव रखने के लिए जिम की जरूरत होती है? घर पर रहकर फिट या एक्टिव नहीं रह सकते हैं? अगर आप इस बारे में सोच रहे हैं, तो घबराएं नहीं। आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए है, जिससे बिना जिम जाए कुछ आसान तरीकों से अपने शरीर को एक्टिव रख सकते हैं।

स्विमिंग करें

Two million youngsters missed out on swimming during pandemic

---विज्ञापन---

स्विमिंग पूरे शरीर के लिए एक बेहतरीन कसरत है जो जोड़ों के लिए आसान है। इसे इनडोर और आउटडोर पूल में साल भर किया जा सकता है।

डांस करें

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए डांस वर्कआउट के फायदे | केवल मेरा  स्वास्थ्य

---विज्ञापन---

फिट रहने के लिए डांस सबसे अच्छा वर्कआउट है, जो हाल में बहुत ट्रेंड में भी आ गया हैं। डांस करने से हार्ट संबंधी दिक्कतें खत्म होती हैं और शरीर में लचीलेपन को बढ़ाता है। डांस में ज़ुम्बा, हिप-हॉप या बैले जैसे विभिन्न रूपों में भाग ले सकते हैं।

सीढ़ियां चढ़ें

सीढ़ी चढ़ने के फायदे जानकर छोड़ देंगे लिफ्ट लेना - Climbing Stairs Benefits  In Hindi

अगर आप खुद को फिट रखना चाह रहे हैं, तो लिफ्ट या एस्केलेटर के बजाय सीढ़ियां चढ़ें। इससे आपकी मांसपेशियां मजबूत होंगी। साथ ही आपका शरीर एक्टिव रहेगा।

ये भी पढ़ें: Weight Loss Drinks: ये हैं 5 कमाल के वेट लॉस ड्रिंक्स, बिना जिम जाए कम हो जाएगा आपका वजन!

फोन पर बात करते-करते चलना

Happy Cheerful Latin Businesswoman Talking On Phone While Walking Outdoors.  Young Woman In Office Suit Going Down Urban Walkway And Calling On Cell.  Business Phone Talk Concept Stock Photo, Picture And Royalty

 

अगर आप अपने दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य से फोन पर बात कर रहे हैं, तो बैठकर या लेटकर न खड़ें बल्कि चल-चलकर बात करें। इससे आपको पता भी नहीं चलेगा कि आप एक दिन में कितना चल चुके हैं। यह काफी अच्छी आदत होती है। इससे आपका शरीर एक्टिव भी रहेगा।

पकड़म-पकड़ाई

Khel Khel Mein Sports Mentor Fellowship – Khel Khel Mein Foundation

शायद बचपन का यह गेम आपको आज भी याद हो, जब आप अपने माता-पिता या फिर दोस्तों को कहते होंगे कि जरा मुझे पकड़कर दिखाओ। यह एक ऐसा शब्द है, जिसे बोलते ही आपके पैर इतनी तेजी से भागते हैं, जितनी तेजी से आप सामान्य रूप से नहीं भागते हैं। यह खुद के द्वारा दी गई चुनौती होती है, जिसमें आपको काफी मजा आता है। साथ ही इससे आपका शरीर भी फिट रहता है।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Sep 06, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें