---विज्ञापन---

Weight Loss Diet Tips: ये 5 साउथ इंडियन फूड कम कर सकते हैं आपका वजन! जानिए कैसे?

Weight Loss Diet Tips in Hindi: अगर आप भी साउथ इंडिया फूड के दीवाने हैं, तो इसे वजन कम करने के लिए डाइटिंग प्लान में यूज कर सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 4, 2024 15:12
Share :
Weight Loss Diet Tips, south indian diet for weight loss, lifestyle tips in hindi

Weight Loss Diet Tips in Hindi: साउथ इंडियन फूड खाने में जितने स्वादिष्ठ होते हैं उतने ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार के मैदा और तीखे मसालों का यूज नहीं किया जाता। साउथ इंडियन फूड सब्जियों, चावल और मिलेट्स से भरपूर रहता है। ऐसा भोजन करने से जल्दी भूख नहीं लगती और स्वास्थ्य भी सही रहता है।

साथ ही आपको बता दें किसाउथ इंड‍ियन फूड फर्मेंट करके बनाए जाते हैं तो इसमें प्रोबायोटिक (Weight Loss Diet Tips) कंटेंट बढ़ जाता है। इस प्रकार के भोजन से वजन (Weight Loss) भी तेजी से कम होने लगता है। आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए कौन-कौन से  साउथ इंडियन फूड्स हमें खाने चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ये 8 आदतें बदलने से देखिए कैसे बदलती है आपकी लाइफ

कुट्टू डोसा (Buckwheat Dosa)

डोसा फर्मेंटेड कुट्टू चावल (Fermented rice) और उड़द दाल (Urad dal) के घोल से बनाया जाता है, जो इसे वजन घटाने के लिए एक कम कैलोरी वाला भोजन बनाता है। आप इसे मसालेदार आलू के साथ भर सकते हैं या बस चटनी और सांभर के साथ इसका आनंद ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

इडली (Idli)

इडली भी फर्मेंटेड चावल और दाल के घोल से बनाई जाती है जो एक नरम गोल केक जैसी दिखाई देती है, जो न केवल पेट के लिए हल्का भोजन है बल्कि कैलोरी में भी कम है। आप इसे नारियल की चटनी (Coconut chutney) और सांभर (Sambhar) के साथ परोस सकते हैं।

उत्तपम (Uttapam)

उत्तपम को भी चावल और उड़द दाल के घोल से बनाया जाता है जो एक स्वादिष्ट पैनकेक जैसा लगता है। इसकी टॉपिंग के लिए इसमें प्याज, टमाटर और हरी मिर्च का यूज किया जाता है। आप इसे नारियल की चटनी के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने के क्या हैं फायदे और नुकसान?

इडली सांभर (Idli Sambar)

एक प्लेट में तीन इडली, एक कटोरी सॉस और सब्जियों के साथ मसालेदार दाल का सूप, साउथ इंडियन फूड के लिए एक पौष्टिक व्यंजन (Nutritious Addition) है। यह भोजन स्वादों से भरपूर है जिसमे कैलोरी काफी कम है। इस खाने को आप मॉर्निंग के ब्रेकफास्ट (Morning Breakfast) में लें सकते हैं। जिससे आपका पेट भी भर जाएगा और स्वास्थ्य भी ठीक बना रहेगा।

उपमा (Upma)

सूजी, सरसों के बीज, करी पत्ते और सब्जियों के साथ पकाया गया उपमा एक स्वादिष्ट दलिया होता है, जिसमे (Weight Loss Diet Tips) बहुत कम कैलोरी होती है। आप इसे भी अपने डाइटिंग प्लान में ऐड कर सकते हैं।

वजन कम करने के लिए हमे और क्या-क्या खाना चाहिए, वह आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं:

 

HISTORY

Edited By

Mehak Jain

First published on: Jan 04, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें