Free Ghumne Ki Jagah Delhi: 2025 के अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए लोग कहीं ना कहीं जाते हैं. कोई दोस्तों के साथ घूमने निकल जाता है या कोई अपने परिवार के साथ घर पर ही रहता है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बाहर जाने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं, लेकिन बजट की वजह से आपना दिल मार लेते हैं. उन्हें लगता है कि बाहर जाने के लिए लंबा चौड़ा बजट चाहिए होगा, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि दिल्ली सबके बारे में सोचती है. यहां पर महंगी जगहों के साथ-साथ कुछ ऐसी जगहें भी मौजूद हैं जहां पर बिल्कुल फ्री में घूमा जा सकता है. आप अपने पूरे परिवार के साथ इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए इस लेख में दिल्ली की इन जगहों के बारे में जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- Bathua Ki Kadhi: घर पर कैसे बनाते हैं बथुआ की कढ़ी, यहां जानिए कढ़ी में कौन कौन सा मसाला पड़ता है
---विज्ञापन---
दिल्ली की फ्री एंट्री वाली जगहों के नाम | Delhi Free Entry Palaces
इंडिया गेट- दिल्ली की बात हो और इंडिया गेट का नाम ना आए. ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह पूरे भारत को शान है. नए साल के मौके पर इंडिया गेट को सजाया जाता है और लोग यहां के पार्क में बैठकर सुकून से बैठते हैं. आप भी यहां जाने ना प्लान बना सकते हैं, यकीनन बहुत मजा आएगा.
दिल्ली के मॉल- दिल्ली में एक नहीं बल्कि दर्जनों मॉल हैं जहां पर नए साल के मौके पर काफी हलचल रहती है जैसे- मॉल ऑफ इंडिया. इन्हें खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया जाता है और कई तरह की चीजें होती हैं… वो भी बिल्कुल फ्री. आपको यहां जाने के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होगा.
लोधी गार्डन- यहां के लिए भी आपको कोई टिकट नहीं लेना होगा. आप आराम से अपने पूरे परिवार के साथ नए साल के आने की खुशी इंजॉय कर सकते हैं. बता दें यह गार्डन मुगलों के दौर की ऐतिहासिक इमारतों और हरियाली से भरा हुआ है.
कनॉट प्लेस- नए साल के मौके पर लोग दूर-दूर से कनॉट प्लेस आते हैं और दिल्ली की नाइटलाइफ को इंजॉय करते हैं. हालांकि, यह है कि यहां पर घूमने का आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, लेकिन अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं या कुछ खाते हैं तो आपको पैसा देना होगा.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- इस Exercise को करने पर 8 साल तक कम दिख सकती है उम्र, स्टडी ने बताया कौन सी एक्सरसाइज आपको जवां दिखाती है