TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

5 किताबें, जिन्हें पढ़कर बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होगा पहले से ज्यादा पैसा

Top 5 Life Changing Books: आज के तेजी से बदलते दौर में हर किसी को अपना जीवन बदलना है, लेकिन उन्हें इसका रास्ता नहीं पता होता। ऐसे में जो लोग अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव लाना चाहते हैं जैसे, फिजिकली फिट रहना, काम से संतुष्ट होना या फिर पहले से ज्यादा पैसा होना। तो ऐसे […]

Top 5 Life Changing Books: आज के तेजी से बदलते दौर में हर किसी को अपना जीवन बदलना है, लेकिन उन्हें इसका रास्ता नहीं पता होता। ऐसे में जो लोग अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव लाना चाहते हैं जैसे, फिजिकली फिट रहना, काम से संतुष्ट होना या फिर पहले से ज्यादा पैसा होना। तो ऐसे लोग किताबों के माध्यम से अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव ला सकते हैं। ऐसी कुछ लाइफ चेंजिंग किताबों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। 1. The Magice Of Thinking Big: David J. Schwartz की लिखी गई ये बुक आपको अपनी जिंदगी में बड़ा सोचने और सपने देखने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत भी देती है। इसके अलावा ये बुक आपको बताती है कि बड़ी सोच का जादू आपकी नौकरी, आपकी शादी और आपके पारिवारिक जीवन को सफल बनाने भी काफी सहयोग करता है। 2. The Monk Who Sold His Ferrari: रोबिन की शर्मा की लिखी गई ये किताब आसान भाषा में ये बताती है कि जीवन में जुनून, उद्देश्य और शांति के असली मतलब क्या है। साथ ही एक संतुष्ट जीवन जीने के लिए किसी व्यक्ति को कितना काम किस चीज पर करना चाहिए, इसके बारे में बताती है। यह भी पढ़ें: MP Election : विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुईं गाइडलाइन, निर्वाचन के लिए अधिकतम 4 फॉर्म भर सकेंगे प्रत्याशी 3. Think and Grow Rich: नेपोलियन हिल की लिखी गई ये The Law Of Success पर आधारित है। इस बुक किताब में हिल ने सफलता हासिल करने के लिए लागू होने वाले 16 नियमों के बारे में बताया है। इस किताब को लिखने में नेपोलियन हिल को 20 साल का समय लगा था। 4. 12 Rules for Life: Jordan Peterson की लिखी इस किताब में आपको 12 स्टडी के बारे में बताया गया है। हर एक स्टडी जीवन में जरूरी नियम को समर्पित है। जैस- अपनी तुलना उससे करें जो आप कल थे, उससे नहीं कि कोई और आज कौन हैं। 5. Rich Dad Poor Dad: इस किताब में राइटर Robert Kiyosaki आपको पैसे के बारे में एक अलग नजरिया देंगे। साथ ही ये भी बताया आखिर अमिर लोग अपने बच्चों को पैसे के बारे में ऐसा क्या सिखाते हैं, जो गरीब लोगों के बच्चों को अच्छे स्कूल और कॉलेज तक में नहीं सिखाया जाता। ये किताब पैसे को लेकर आपकी सोच पूरी तरह से 360 डिग्री तक बदलने क्षमता रखती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.