TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

तिब्बती बटर टी में क्या खास बात? क्यों इसे अनोखी चाय मानते हैं लोग, फायदे भी जबरदस्त

Tibetan Butter Tea Benefits: तिब्बती बटर टी का नाम शायद ही आपने सुना होगा। इसे ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग पीना पसंद करते हैं। इस चाय को खास तरीके से बनाया जाता है, जो पीने में नमकीन होता है। साथ ही इसके फायदे भी कई सारे होते हैं।

Tibetan Butter Tea Benefits: तिब्बती बटर टी जिसे पो चा के नाम से भी जाना जाता है, सबसे अनोखी चाय में से एक है। यह चाय पीने में नमकीन होती है, जिसे बेकिंग सोडा और नमक के साथ चाय को उबालकर बनाया जाता है और फिर इसमें मक्खन का एक बड़ा क्यूब डाला जाता है। इसमें मिलाए जाने वाला वटर भी खास होता है, जिसे चांडोंग नामक लकड़ी से मथा जाता है और इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला दूध आमतौर पर याक का होता है। ऐसा माना जाता है कि याक के दूध और मक्खन ठंड से राहत दिलाने में मदद करते हैं। कहा जाता है कि लद्दाख के हेमिस गोम्पा (मठ) में सबसे अच्छी बटर टी मिलती है।

सामग्री

पानी टी बैग्स-2 नमक-¼ चम्मच अनसाल्टेड मक्खन-2 बड़े चम्मच दूध- 1 कप ये भी पढ़े- Okra Water Benefits: गर्मियों में हर रोज पिएं भिंडी का पानी, जानें डॉक्टर की राय

बटर टी कैसे बनाएं?

सबसे पहले दो कप पानी को उबाल लें। पानी में टी बैग्स डालें और पानी को दो मिनट तक उबलने दें। अब नमक डालें और टी बैग्स को बाहर निकाल लें। इसके बाद इसमें दूध डालकर मिलाएं और उबाल आने दें। इसके बाद इसमें मक्खन डालें और फिर से एक मिनट तक उबालें। इसके बाद इसे गर्म-गर्म परोसें।

क्या होते हैं इसके फायदे?

ठंड में शरीर को गर्म रखती है- इसमें मौजूद बटर और गर्म चाय शरीर को अंदर से गर्म रखती हैं। खासकर हिमालयी सर्द मौसम में ये फायदेमंद मानी जाती हैं। साथ ही इसे आप सर्दी जुकाम में भी पी सकते हैं। पाचन में मददगार- मक्खन नेचुरल तरीके से पाचन में मदद करता है, पेट को आराम देता है और डाइजेशन सिस्टम को हेल्दी बनाता है। इसके साथ पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है। एनर्जी का अच्छा सोर्स- मक्खन से मिलने वाली कैलोरी शरीर को लंबे समय तक एक्टिव और ऊर्जावान बनाए रखती हैं। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में काम करने वालों के लिए ये चाय फायदेमंद होती है। स्किन के लिए फायदेमंद- सूखे और ठंडे मौसम में ये चाय त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करती है। इसके साथ ही स्किन को अंदर से हाइड्रेट बनाती है। इससे आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। ये भी पढ़े- ब्लड प्रेशर का रामबाण इलाज हैं ये 3 फूड, क्या कहते हैं हॉवर्ड के डॉक्टर? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 


Topics:

---विज्ञापन---