TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये जरूरी बातें, रिश्ते में कभी नहीं आएगी तलाक की नौबत

Before Marriage Must Know Tips: लाइफ पार्टनर ढूंढने का तरीका सबका अलग हो सकता है, लेकिन मकसद एक ही होता है. ऐसे में कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिनपर लगभग सभी को ध्यान देना चाहिए.

शादी से पहले पार्टनर से इन चीजों से बारे में जरूर पूछें सवाल- Image Credit- Freepik

Pre-Marriage Important Questions: शादी सिर्फ दो लोगों का साथ नहीं होता, बल्कि परिवार, रीति-रिवाज, सोच और माहौल का भी मिलन होता है. लेकिन वक्त के साथ ये रिवाज बदल रहा है, अब लोग सिर्फ पार्टनर पर ही ध्यान दे रहे हैं. बस लाइफ पार्टनर सही हो, बाकी चीजें भी खुद ही ठीक हो जाती हैं. लेकिन तब क्या होगा जब पार्टनर ही खराब मिले? जिंदगी गुजारना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में जरूरी है शादी से पहले हर कपल को हर जरूरी बात पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि रिश्ता मजबूत बने और भविष्य में किसी तरह की कड़वाहट या डिवोर्स की नौबत ना आए.

इसे भी पढ़ें-दूध में हरी मिर्च डालकर दही जमाने का चल रहा है ट्रेंड, जानें आसान और परफेक्ट तरीका

---विज्ञापन---

शादी से पहले पार्टनर से इन बातों को जरूर जानें | Things To Discuss Before Marriage

करियर प्लान- शादी के बाद सब कुछ बदल सकता है. इसलिए पहले ही इस पर खुलकर बात करें और अपने करियर प्लान को तय करें, ताकि बाद में एकदम चीजें सामने आने पर परेशानी ना हो.
बच्चे प्लानिंग- शादी से पार्टनर के साथ बच्चे प्लानिंग पर भी बात करें. बच्चे कब और कितने चाहिए, ताकि आगे जाकर आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
फैमिली वैल्यूज- इस बात पर भी फोकस करें कि क्या आपका पार्टनर परिवार के साथ रहना चाहता है या नहीं. कई बार परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर दोनों का नजरिया अलग हो सकता है.
कम्युनिकेशन स्टाइल- किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर कायम होती है. शादी से पहले एक-दूसरे से ईमानदारी और कम्युनिकेशन को लेकर अपनी उम्मीदें तय करें. इससे छोटी-छोटी बातें भी बड़े मुद्दे नहीं बनेंगी.
पैसों को लेकर बात- आप पैसों को लेकर बात करें. कहीं पार्टनर के ऊपर कोई लोन तो नहीं है? सेविंग्स को लेकर क्या सोच है. इसके बाद में आपस में झगड़े कम होंगे.
मेडिकल हिस्ट्री- पार्टनर की मेडिकल हिस्ट्री पर भी बात करें. पार्टनर को कोई हेल्थ प्रॉब्लम तो नहीं है. साथ ही, फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर उनकी सोच क्या है?
रिश्ते से उम्मीदें- शादी के बाद उनकी पार्टनर के साथ क्या उम्मीदें हैं? रिश्ते में दोनों को एक-दूसरे से क्या चाहिए? ऐसा करने से बाद में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है.

---विज्ञापन---

इसे भी पढ़ें- दीवारों की सीलन को पलभर में करें गायब, ये स्मार्ट ट्रिक्स बना देंगी किराये के घर को एकदम नया 


Topics:

---विज्ञापन---