TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

फिल्मी स्टाइल में शुरू हुई थी सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की लव स्टोरी, परिवार के सामने ऐसे जताया था प्यार

Swaraj Kaushal Love Story: सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और दुनिया के नियमों को तोड़कर एक-दूजे के हो गए थे. यहां पढ़िए दोनों की दिलचस्प प्रेम कहानी.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल की प्रेम कहानी- Image Credit- News24

Swaraj Kaushal Love Story: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और सीनियर एडवोकेट स्वराज कौशल का निधन हो गया है. बता दें स्वराज कौशल सुषमा स्वराज के पति और बांसुरी स्वराज के पिता हैं. कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. हालांकि, सुषमा पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उसके प्यार के किस्से लोगों को ताउम्र याद रहेंगे. अगर आप उनकी कहानी को पढ़ेंगे तो यकीनन आपको लगेगा कि शायद ये कोई बॉलीवुड की फिल्म है. कुछ ऐसी ही थी दोनों की प्रेम कहानी, आइए इस लेख में जानते हैं.

इसे भी पढ़ें- छोटे बच्चों के दांतों को कैसे ब्रश करें? बच्चों की डेंटिस्ट ने बताया बेबी के दांत साफ करने की सही पॉजीशन क्या है

---विज्ञापन---

इस तरह हुई थी सुषमा और कौशल की मुलाकात

सुषमा स्वराज जब हरियाणा के एसडी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनकी मुलाकात स्वराज कौशल से हुई थी. स्वराज भी वहीं लॉ फैकल्टी से जुड़े थे और डिबेट्स में दोनों की खूब ट्यूनिंग बैठती थी. एक-दूसरे के साथ बहस करते थे, लड़ते थे और विपरित विचारधारा के भी थे. पता ही नहीं चला ऐसा करते-करते दोनों का दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगा और यहीं से एक खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी.

---विज्ञापन---

परिवार नहीं था रिश्ते से खुश

वो कहते हैं ना प्यार करना आसान नहीं होता. शुरुआत में परिवार की तरफ से कुछ रुकावट आई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के परिवार ने रजामंदी नहीं दी, खासकर सुषमा स्वराज को. उनके लिए बहुत ही मुश्किल का लव मैरिज करना, क्योंकि उस दौर में महिलाएं पर्दे के पीछे रहती थीं. मगर फिर भी सुषमा स्वराज ने परिवार वालों से हिम्मत करके शादी के बारे में बात की थी.

1975 में हुई थी दोनों की शादी

13 जुलाई 1975 में इमरजेंसी के दौरान दोनों से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. बाद में सुषमा बनीं भारत की विदेश मंत्री और स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और मिजोरम के राज्यपाल बने. दोनों ने एक-दूसरे के करियर का सम्मान किया और हमेशा साथ खड़े रहे. हालांकि, अब दोनों की एक बेटी है जिसका नाम बांसुरी स्वराज है. बता दें सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त 2019 में हुआ था और आज उसके पति ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

इसे भी पढ़ें- लड़के कैसे करें बजट में स्किनकेयर? जानें डॉ. सुभाष गोयल की बेस्ट टिप्स


Topics:

---विज्ञापन---