---विज्ञापन---

Summer Drink Recipe: मेहमानों के लिए तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक रेसिपी, जानें विधि

Summer Drink Recipe: गर्मी के मौसम में ठंडा खाने से ज्यादा पीने का मन करता है। कितनी भी कोशिश कर लें गर्मियों में ठंडी ड्रिंक जो प्यास बूझा सकती है वो नॉर्मल या गर्म पानी काम नहीं कर सकता है। इस मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है। इसके लिए हर बार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 13, 2023 12:38
Share :
Masala Jeera Drink Recipe, Jeera Drink Recipe, Summer Drink, Recipe, Summer Drink Recipe

Summer Drink Recipe: गर्मी के मौसम में ठंडा खाने से ज्यादा पीने का मन करता है। कितनी भी कोशिश कर लें गर्मियों में ठंडी ड्रिंक जो प्यास बूझा सकती है वो नॉर्मल या गर्म पानी काम नहीं कर सकता है। इस मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना भी जरूरी होता है। इसके लिए हर बार सादा पानी पीना भी अच्छा नहीं लगता है।

अगर आप भी अपनी प्यास को बूझाने के लिए कुछ टेस्टी सी ड्रिंक ट्राई करना चाहते हैं तो मसाला जीरा ड्रिंक टाई कर सकते हैं। इसे आप मेहमानों के आने पर भी सर्व कर सकते हैं ये एक अच्छी ड्रिक रेसिपी है जो आपके हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है। आइए मसाला जीरा ड्रिंक रेसिपी जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Sunday Breakfast Recipe: मिनटों में तैयार होगी सूजी की ये टेस्टी रेसिपी, जानें बनाने की विधि

Masala Jeera Drink Ingredients in Hindi

  • जीरा (¼ कप)
  • काली मिर्च (करीब 12)
  • लौंग (3-4)
  • चीनी (¾ कप)
  • स्वादानुसार काला नमक
  • अदरक (½ इंच का मोटा कटा हुआ)
  • स्वादानुसार नमक
  • लाल मिर्च पाउडर (एक चुटकी)
  • चाट मसाला (¼ छोटा चम्मच)
  • लेमन वेज (2)
  • नींबू (2 छोटे)
  • पीने का सोडा (आवश्यकतानुसार)
  • आइस क्यूब (आवश्यकतानुसार)

Masala Jeera Drink Recipe in Hindi

गर्मी के मौसम में आप मसाला जीरा ड्रिंक रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको गैस पर एक पैन रखना होगा, जिसमें जीरा को भून लें। इसके अलावा काली मिर्च और लौंग को भी डालकर भून लें। अब पानी, चीनी और अदरक को भी डालकर पका लें।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –kishmish Benefits: गर्मियों में ऐसे खाएंगे किशमिश तो हो जाएगा कमाल, मिलेगी शक्ति, शरीर होगा मजबूत

दूसरी तरफ आपने जो जीरा भूनकर निकाला था उसमें सफेद नमक, काला नमक, चाट मसाला, थोड़ी चीनी, लाल मिर्च पाउडर को डालकर दरदरा पीस लें। एक गिलास में पैन में तैयार किया गया पानी छान लें। इसे एक गिलास में डालें और उसमें नींबू के साथ तैयार जीरा मसाला डालें।

स्वाद बढ़ाने के लिए काला नमक, चाट मसाला और नींबू निचोड़कर अच्छे मिक्स कर दें। ऊपर से बर्फ भी डाल दें। साथ में सोडा भी डाल दें। इस तरह से मसाला जीरा ड्रिंक तैयार हो जाएगी।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 12, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें