Skin Care TIPS: चेहरे के ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बे हटा देगा नींबू, मिलेगा जबरदस्त निखार, ऐसे करें यूज
Skin Care TIPS how to remove Dark Spots and blackheads
Skin Care TIPS: चेहरे पर आने वाले दाग-धब्बे और ब्लैकहेड्स रंगत बिगाड़ देते हैं। ऐसे में नींबू आपकी हेल्प कर सकते हैं। नींबू को सेहत, बालों के साथ ही स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नींबू में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को भी निखार सकते हैं। इतना ही हनीं नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।
और पढ़िए –Skin Care TIPS: चेहरे के पिंपल्स, दाग-धब्बों को खत्म कर देगी ये चीज, बस हफ्ते में 2 बार लगाएं, चमक जाएगा फेस
2. नींबू-दही से मिटाएं चेहरे के दाग-धब्बे
सबसे पहले एक कटोरी में आप दही लें।
इसमें नींबू के रस की कुछ बूंद मिलाएं।
अब इस पेस्ट को दाग धब्बों पर लगाएं।
5-7 मिनट बाद त्वचा को साधे पानी से धो लें।
फायदा- नींबू का ये नुस्खा चेहरे के दाग-धब्बे मिटा सकता है। अगर आपके चेहरे, गर्दन, हाथों या फिर पैरों पर दाग धब्बे हैं, तो आप उस जगह इसे अप्लाई करें।
2. शहद-नींबू से मिटाएं चेहरे के दाग
सबसे पहले आप आधा चम्मच शहद लें।
इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं।
अब इसे उंगुली की मदद से दाग धब्बों पर लगाएं।
5-7 मिनट बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें।
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपयोग को दिन में 2 बार अपना सकते हैं।
फायदा- नींबू के रस और शहद से तैयार से नुस्खा आपकी स्किन को बेदाग बना सकता है। इतना ही नहीं यह ग्लोइंग स्किन के लिए भी बढ़िया विकल्प है। अगर आपके चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से पर दाग धब्बे हैं, तो भी यह नुस्खा काम करेगा।
और पढ़िए –Hair Care TIPS: गंजेपन से छुटकारा दिलाएगा Coconut oil का ये नुस्खा! दूर होंगी बालों की ये समस्याएं
इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी
चेहरे पर नींबू का ये नुस्खा आजमा से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, इसलिए इसे सीधे तौर पर चेहरे पर न लगाएं। क्योंकि ऐसा करने से कुछ लोगों को एलर्जी, रेडनेस, खुजली और जलन हो सकती है। इसलिए जब भी नींबू का यूज करें तो उसके रस में शहद, पानी, दही या फिर एलोवेरा मिला लें।
और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.