---विज्ञापन---

Shruti Haasan का हर लुक अपने आप में खास, हर अवतार में लगती हैं कमाल! जानें एक्ट्रेस के फैशन टिप्स

Shruti Haasan Lifestyle: इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रुति हासन के लुक्स काफी बोल्ड और फीयरलेस हैं, यहां इनके कुछ फैशन टिप्स दिए गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 26, 2023 11:41
Share :
Shruti Haasan Lifestyle, marriage news, shruti ki shadi films, Kamal Haasan daughter shruti haasan marriage date santanu hazarika shruti haasan husband

Shruti Haasan Lifestyle: श्रुति हासन उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अभिनेत्री ने एक्टिंग की दुनिया में तो अपना करियर बनाया ही है, लेकिन वह एक अच्छी गायिका भी हैं। जो अलग-अलग भाषाओं में गा भी चुकी हैं। साथ ही उन्होंने अंग्रेजी टेलीविजन में भी अपना योगदान दिया है।

प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) और उनकी दूसरी पत्नी सारिका (Sarika) की बेटी श्रुति ने, मिथुन चक्रवर्ती, इमरान खान और संजय दत्त सहित अन्य सितारों के साथ मिलकर बनाई गयी हिंदी फिल्म ‘Luck‘ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके परिवार में उनकी छोटी बहन अक्षरा हासन भी शामिल हैं, जो पेशे से अभिनेत्री हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Malaika Arora से कितनी अलग हैं Shura Khan, जो है Arbaaz Khan की नई बेगम

Shruti Haasan in Salaar

---विज्ञापन---

श्रुति हासन (Shruti Haasan) की लेटेस्ट फिल्म ‘Salaar‘ ने शानदार शुरुआत की है और सभी मौजूदा रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रशांत नील द्वारा बनाई गयी इस फिल्म ने शाहरुख की ‘Pathan‘ और ‘Jawaan‘ और रणबीर कपूर की ‘Animal‘ के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

Shruti Haasan marriage news

हाल ही में वो अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ये अभिनेत्री अपने स्टाइलिश अवतार को लेकर भी काफी तारीफें बटोरती है। आइए देखते हैं, इनके कुछ सेक्सी और ग्लैमरस ब्लैक ड्रेस लुक्स, जिनसे आप भी स्टाइलिश टिप्स ले सकते हैं।

Shruti Haasan के 3 शानदार लुक:-

ब्लैक वेलवेट गाउन (Black Velvet Gown)

श्रुति दिवा ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर का वेलवेट गाउन पहना हुआ है, जिसमें एक साइड कट है। साथ ही गाउन पूरा ऑफ शोल्डर है। अभिनेत्री इस गाउन में काफी हॉट लग रही हैं। अपने आउटफिट को थोड़ा यूनिक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गाउन के नीचे ब्लू और वाइट कलर के शूज पहने हुए है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में आपकी भी नहीं खुलती नींद? उठने के लिए बड़े काम आएंगे ये 4 टिप्स!

फ्लोटर ब्लैक साड़ी (Floater Black Saree)

श्रुति ने मैसन एच के हॉल्टर-नेक मेश ब्लाउज के साथ काली साटन साड़ी को बहुत सुंदर और स्टाइलिश ढंग से पहना हुआ है। जिसमें वह काफी आकर्षक लग रही है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है, जो उनकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है।

मरमेड-स्टाइल गाउन (Mermaid-Style Gown)

गीशा डिजाइनर के इस ब्लैक मरमेड-स्टाइल वन-शोल्डर गाउन में अभिनेत्री बेहद आकर्षक लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन कलर के राउंड शेप इयररिंग्स पहने हुए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 26, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें