---विज्ञापन---

Shopping Trends For 2023: इस साल ट्रेंड में रहेंगे ये फैशन, फैब्रिक से लेकर स्टाइल तक जानें सबकुछ

Shopping Trends For 2023: फैशन की दुनिया तेजी से बदलती रहती है। कब क्या नया ट्रेंड में आ जाए या फिर कब पुरानी चीजें वापस लौट आएं, कहना मुश्किल होता है। कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो अपनी ओर हमें खींचती हैं। Scream Corset विक्टोरियन युग का ये फैशन काफी मशहूर है। इससे आपके […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 9, 2023 11:40
Share :
Shopping Trends For 2023
Shopping Trends For 2023

Shopping Trends For 2023: फैशन की दुनिया तेजी से बदलती रहती है। कब क्या नया ट्रेंड में आ जाए या फिर कब पुरानी चीजें वापस लौट आएं, कहना मुश्किल होता है। कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो अपनी ओर हमें खींचती हैं।

Scream Corset

Scream Corset

Scream Corset

विक्टोरियन युग का ये फैशन काफी मशहूर है। इससे आपके कमर को कूल लुक मिलता है। ये फैशन पिछले साल ट्रेंड में आया था और अभी भी ट्रेंड में बना हुआ है। रॉयल लुक के लिए आप कोर्सेट को लंबी, रफ़ल स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं या फिर इसे लेदर पैंट और रिप्ड डेनिम के साथ कैरी कर सकती हैं। कोर्सेट 2023 के लिए बिलकुल परफेक्ट है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Happy Chocolate Day: पार्टनर को करना है खुश? घर पर बनी डार्क चॉकलेट से करें इम्प्रेस, जानें रेसिपी

ओवरसाइज़्ड वाला फैशन भी ट्रेंड में

oversized fashion

oversized fashion

2000 के दशक में लड़कियां स्किन टाइट कपड़े में दिखती थीं और ये फैशन उस वक्त चलन में था लेकिन अब चीजें बदल गईं हैं। कभी लड़कियों की पसंद रहने वाली स्किनी जींस की बात अब पुरानी हो चुकी है। अब लगभग लड़की के वार्डरोब में ओवरसाइज्ड जैकेट, टी-शर्ट और पैंट को देखा जा सकता है। ये न केवल फैशनेबल है बल्कि आरामदायक भी है। इसे खरीदते समय आपको ध्यान रखना है कि ये लेंथ में नहीं बल्कि साइज में बड़ी हो।

---विज्ञापन---

हाई हिल्स

high hills

high hills

हाई हील्स एक बार फिर फैशन में है। अगर आप इसे पहनकर सही तरीके से और बेहद सावधानी से चल पाती हैं तभी इसकी ओर बढ़ना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि फुटवेयर का ट्रेंड लगातार बदलता रहता है। लेकिन हाई हिल्स एक बार फिर ट्रेंड में बनी हुई है।

शीर फैब्रिक (Sheer Fabric)

Sheer Fabric

Sheer Fabric

ये एक फैब्रिक होता है, जो आपके शरीर के हिसाब से एडजेस्ट हो जाता है। साथ ही ये आपके शरीर की लिए बेहतर हो सकता है अगर आप इसे पहनकर असहज महसूस नहीं करते हैं। इसके साथ ही जब इसे पहनकर तैयार होते हैं, तो आपके दिमाग की रचनात्मक क्षमता का पता चलता है। इसके साथ ही ये आपके शिल्प कौशल को भी बेहतर बनाता है।

और पढ़िए –Hair Growth in Hindi: ये चीज तेजी से करेगी बालों की ग्रोथ…सफेद होने की समस्या से भी मिलेगा निजात,जानें

ड्रेस अप- काउबॉय फैशन

cowboy fashion

cowboy fashion

बीते साल काउबॉय फैशन को गूगल पर ज्यादा सर्च किया गया। इसमें पैचवर्क बूट्स, प्लेड शर्ट्स, मिनीस्कर्ट्स, बूट-कट जींस, लेदर पैंट्स, और कई फ्रिंज और ज़िपर्स जैसी चीजें शामिल हैं। ये एक ऐसा फैशन है, जो आज के दौर में बेशुमार चल रहा है। इसके साथ ही इसके बारे में लोगों को जानने की इच्छा भी हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें