Baby Health Care Tips: सर्दियों का मौसम छोटे बच्चों के लिए चुनौतियों से भरा हुआ होता है. इस दौरान बच्चे का बीमार होने का डर रहता है और अगर ध्यान ना रखा जाए तो परेशानी थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ठंडी हवाएं और गिरता तापमान उन्हें जल्दी अपनी चपेट में ले लेता है. हालांकि, इस दौरान पेरेंट्स अपने बच्चे का काफी ध्यान रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है. इसको लेकर पेरेंटिंग कोच अर्चना मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो के जरिए बताया है कि पेरेंट्स देखभाल के दौरान अक्सर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें बीमार डालने का काम करती है. वो गलतियां क्या हैं आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- बच्चे की शरारत कर देती है शर्मिंदा? बिना गुस्सा किए इन ट्रिक्स से सिखाएं मैनर्स, मानने लगेगा आपकी हर बात
---विज्ञापन---
छोटे बच्चों की देखभाल करने के लिए टिप्स | Baby Care Tips for Winter
जरूरत से ज्यादा गर्म कपड़े पहनाना- ठंड से बचाने के लिए अक्सर बच्चों को बहुत मोटे और ज्यादा कपड़े पहनाए जाते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है क्योंकि इससे उन्हें पसीना आ सकता है और ठंड लग सकती है.
---विज्ञापन---
हीटर के पास रखना- पेरेंट्स बच्चे को हीटर के एकदम पास रख देते हैं. ऐसा करने से उन्हें लगता है कि बच्चा ठंड से बचा रहेगा. लेकिन, ऐसा करने से बच्चे की स्किन जल सकती है और सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है.
स्किन रूखी रखना- सर्दियों में स्किन बहुत रूखी हो जाती है. इसलिए बच्चे की स्किन को मुलायम बनाने के लिए आप क्रीम लगाएं, क्योंकि रूखापन बच्चे की स्किन लाल कर सकते हैं.
रोज नहलाना- बच्चे अक्सर गंदगी करते हैं और उनके अंदर से बदबू आने लगती है. इसलिए कई पेरेंट्स बच्चे को नहलाने लगते हैं, लेकिन आप ऐसा ना करें क्योंकि ऐसा करने से बच्चा बीमार हो सकता है. बेहतर है कि आप हल्के गीले कपड़े से बच्चे को साफ कर दें.
ठंडा दूध पिलाना- बच्चे को ऊपर का दूध पिलाते वक्त हल्का गर्म कर लें. इससे बच्चा ठंड से बचा रहेगा और वो बीमार नहीं पड़ेगा. हालांकि, कई पेरेंट्स बच्चे को ठंडा दूध पिलाने की गलती कर देते हैं.
इसे भी पढ़ें- जो तुम्हारा है तुम तक खुद चलकर आएगा… थेरेपिस्ट ने बताया क्या है लॉ ऑफ डिटैचमेंट, बस करना होगा यह काम