Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर क्या पहनें? आलिया भट्ट के ये स्टाइलिश लुक्स करेंगे सबको दीवाना

रक्षाबंधन में बस एक ही दिन रह गया हैं। अगर आप भी ऐसे में इंडियन लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी के ड्रेसिंग फैशन के बारे में, जिसे आप भी इस राखी अपना सकती हैं।

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा। आते ही सभी लड़कियों की शॉपिंग शुरू हो जाती है, जिसके चलते लोग नए ट्रेंडी ड्रेस ढूंढते हैं। ऐसा कई बार होता है कि त्योहार आते ही समझ नहीं आता कि आखिर लें क्या, जिसके चलते काफी कन्फ्यूजन हो जाता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो किसी त्योहार के आने से पहले क्या खरीदें, इस टेंशन में चले जाते हैं, तो आइए जानते हैं आलिया भट्ट के कुछ ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में, जिन्हें आप इस राखी अपना सकती हैं। इसके साथ अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

ग्लिटर साड़ी लुक

आप चाहें तो इस बार ग्लिटर साड़ी लुक को राखी पर कैरी कर सकती हैं। यह साड़ी काफी सुंदर लगती है। इसके साथ ही आप इस साड़ी पर स्टाइलिश सा हेयरस्टाइल बना सकती हैं, जिससे आपका लुक काफी इनहैंस हो जाएगा।

---विज्ञापन---

गोल्डन बॉर्डर साड़ी लुक

अगर आप चाहें तो आलिया के इस लुक को अपना सकती हैं। ब्लैक साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर काफी सुंदर लगता है। इसके साथ ही यह साड़ी काफी स्टाइलिश भी लगती है। आप मोती की माला और हेयरस्टाइल से इस लुक को पूरा कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं-Raksha Bandhan: डिजाइनर साड़ी और सूट चाहिए वो भी कम बजट में? तो ये दिल्ली की मार्केट्स आपके लिए ही हैं

डबल शेड साड़ी लुक

आजकल ट्रेंड में डबल शेड साड़ी काफी ज्यादा चलन में है। अगर आप चाहें तो इस स्टाइल की साड़ी को ले सकती हैं। इसके साथ ही अपनी मनपसंद हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह आपके राखी लुक में चार चांद लगा देगी।

बनारसी साड़ी लुक

बनारसी साड़ी का फैशन सालों से चलता आ रहा है। यह साड़ियाँ काफी सुंदर और स्टाइलिश लगती हैं। इसके साथ ही इसको थोड़ा सिंपल रखने के लिए आप बस कान के टॉप्स का प्रयोग कर सकती हैं। यह आपके राखी लुक में खूबसूरती ऐड कर देगी।

ये भी पढे़ं- Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाईयों के लिए फैशन गाइड, कुर्ता स्टाइल्स जो सबको भा जाएं


Topics:

---विज्ञापन---