Puffer Jacket Dhone Ka Sahi Tarika: ठंड से बचने के लिए हम अक्सर पफर जैकेट पहनते हैं. इससे ठंड नहीं लगती और शरीर भी पूरे दिन गर्म रहता है. हालांकि, इसे धोना बहुत ही मुश्किल काम है, जिसे साफ करने में काफी वक्त लग जाता है. कई बार जल्दबाजी के चक्कर में लोग मशीन में पफर जैकेट धोने की गलती कर बैठते हैं. ऐसा करने से ना सिर्फ जैकेट फट जाती है बल्कि कपड़ा भी बेकार हो जाता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इस जैकेट को हाथ से साफ करें और धोने के लिए हमारे बताए गए टिप्स को अपनाएं. इन टिप्स से ना सिर्फ आपका काम आसान हो जाएगा, बल्कि जैकेट की बदबू भी दूर हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- किचन सिंक से हर रोज निकल रहा है कनखजूरा? इन 2 हैक से तुरंत होगा सफाया, वापस आने की नहीं होगी हिम्मत
---विज्ञापन---
पफर जैकेट को धोने का सही तरीका | Puffer Jacket Dhone Ka Sahi Tarika
धोने से पहले करें ये काम
- जैकेट धोने से पहले लेबल को पढ़ना ना भूलें, ताकि जैकेट के कपड़े को कोई नुकसान ना हो.
- धोने से पहले जैकेट के बटन बंद कर दें. इससे फटने का डर बिल्कुल कम हो जाएगा.
- जैकेट को ज्यादा गर्म पानी से ना धोएं, क्योंकि इससे इसकी बनावट बिल्कुल बेकार हो सकती है.
हाथों से जैकेट धोने का तरीका
- सबसे पहले एक टब में हल्का गर्म पानी भरें. आपको ज्यादा गर्म पानी नहीं लेना है क्योंकि इससे इसका कपड़ा खराब हो सकता है.
- अब वूलन वॉश डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. मिलाने के बाद जैकेट को लगभग 10 मिनट तक भिगोकर रख दें, ताकि गंदगी आसानी से निकल जाए.
- 10 मिनट बाद जैकेट को हल्के हाथों से साफ करें. आपको ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि इससे परेशानी हो सकती है.
- जैकेट को साफ करने के बाद साफ पानी से जैकेट को साफ करें. एक से दो बार ऐसा करें और साबुन निकल जाने का इंतजार करें.
जैकेट सुखाने का सही तरीका
- सबसे पहले जैकेट को मोड़ें और हल्के हाथों से पानी निचोड़ें.
- अब एक तौलिया की मदद से सुखाएं. इससे पानी का असर बहुत ही कम हो जाएगा.
- धूप में सुखाने के लिए रख दें और हल्के हाथों से थपथपाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
- जैकेट को मशीन में धोने की गलती ना करें.
- जैकेट को हमेशा अकेले धोएं, ताकि इसका कलर बिल्कुल भी खराब ना होए.
- कभी भी हैंगर पर लटकाकर ना रखें, क्योंकि इससे जैकेट फट सकती है.
इसे भी पढ़ें- मशीन में पॉलिथिन डालकर कपड़े धोने का ये वायरल हैक 99% लोगों को नहीं पता, यहां जानिए कैसे करें इस्तेमाल
---विज्ञापन---