TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Republic Day 2026: परेड देखने के बाद इन 3 देशभक्ति से जुड़े टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाना बिल्कुल ना भूलें

Republic Day Places: गणतंत्र दिवस के दिन परेड देखने में बहुत ही मजा आता है, लेकिन अगर आप चाहें तो दिल्ली की कुछ खास देशभक्ति से जुड़ी जगहों पर जाकर इस दिन का मजा दोगुना कर सकते हैं. यहां पर आपको भारत के इतिहास और शहीदों के बलिदान को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

गणतंत्र दिवस पर इन जगहों की कर सकते हैं. Image Credit- News24

Republic Day Historical Places: 26 जनवरी के दिन साल 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू किया था. इसलिए हर साल इस दिन को बहुत ही शान से सेलिब्रेट किया जाता है और शहीदों के बलिदान को करीब से याद किया जाता है. इस दिन राजपथ पर भव्य परेड निकाली जाती है, जिसमें देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता की झलक देखने को मिलती है. लोग इस भव्य परेड को देखने के लिए बहुत दूर से आते हैं और 26 जनवरी के दिन को एंजॉय करते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो परेड देखने के बाद इन 3 देशभक्ति से जुड़े टूरिस्ट स्पॉट्स को देखने के लिए जा सकते हैं. यहां पर आपको भारत के इतिहास को जानने और शहीदों के बलिदान को करीब से जानने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- क्या एक सफेद बाल तोड़ने से सभी बाल सफेद हो जाते हैं? जानिए स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों की सच्चाई

---विज्ञापन---

संविधान गैलरी

यह जगह आमतौर पर लोगों की टूरिस्ट लिस्ट में नहीं होती, क्योंकि बहुत लोग इस नाम से परिचित हैं. संविधान गैलरी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के पास मौजूद है, जहां पर आपको भारतीय संविधान की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा. आप यहां पर अपने बच्चों को जरूर लेकर जाएं.

---विज्ञापन---

वीर भूमि

यह जगह राजघाट के पास स्थित है, जहां पर बहुत ही कम भीड़ रहती है. इस जगह पर लोग बहुत ही कम आते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो परेड देखने के बाद यहां पर आ सकते हैं. वीर भूमि में आपको बहुत ही शांत माहौल मिलेगा, क्योंकि यहां पर आधुनिक भारत के नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाती है. बता दें, इस जगह को राजीव गांधी स्मारक के नाम से भी जाना जाता है.

नेहरू मेमोरियल

यह सिर्फ म्यूजियम नहीं, बल्कि आजाद हिंदुस्तान की सोच को दिखाता है. बता दें इस जगह को तीन मूर्ति भवन के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर आपको पंडित नेहरू के जीवन से जुड़ी यादें देखने को मिलेंगी. आप परेड देखने के बाद यहां पर जा सकते हैं, क्योंकि बच्चों को आजादी के बाद का भारत समझाने के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी. बाकी सर्दियों में आप यहां पर हरियाली में बैठ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Republic Day Children Mehndi Design: गणतंत्र दिवस पर बच्चों के हाथों पर बनाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइंस


Topics:

---विज्ञापन---