---विज्ञापन---

Pigmentation treatment: झाइयों की छुट्टी कर देगा 1 कपूर का ये नुस्खा…खिला-खिला दिखने लगेगा फेस

Pigmentation treatment: एक खूबसूरत चेहरे की पहली शर्त होती है कि वह बेदाग हो। चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और मुहांसे न हों। क्योंकि अगर आपके फेस पर ये चीजें आ जाएं तो स्किन की सारी खूबसूरती गायब होने लगती है। चेहरे पर आने वाले ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 24, 2023 11:57
Share :
Pigmentation treatment at home with Camphor
Pigmentation treatment at home with Camphor

Pigmentation treatment: एक खूबसूरत चेहरे की पहली शर्त होती है कि वह बेदाग हो। चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां और मुहांसे न हों। क्योंकि अगर आपके फेस पर ये चीजें आ जाएं तो स्किन की सारी खूबसूरती गायब होने लगती है। चेहरे पर आने वाले ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं जाते। हालांकि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप झाइयों को हटा सकते हैं।

और पढ़िए –Poha Recipe: स्वाद के साथ सेहत भी! ट्राई करें ये पोहा रेसिपी, जानें विधि

चेहरे पर क्यों होती हैं झाइयां?

सबसे पहला सवाल ये है कि आखिर चेहरे पर झाइयां क्यों होती हैं और कहां से आती हैं? जब हम इसका जवाब तलाशते हैं तो इसके पीछे बढ़ती उम्र आम वजह है, जिससे स्किन से जुड़ी ऐसी कई समस्याएं, जिससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं। उन्हीं में से एक झाइयों की समस्या है। यह प्रदूषण, सनबर्न या फिर शारीरिक बदलाव के चलते भी हो जाती हैं।

कपूर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है?

कपूर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिला सकता है। बात चाहे त्वचा पर चमक लाने की हो या फिर झुर्रियां और झाइयां हटाने की, कपूर हर जगह लाभ पहुंचाता है। इतना ही नहीं मुंहासों की समस्या के लिए भी कपूर का यूज किया जाता है। नीचा जानिए कपूर की मदद से झाइयां कैसे हटा सकते हैं।

झाइयां हटाने के लिए कपूर का घरेलू नुस्खा

  • सबसे पहले 5 से 6 चम्मच पानी लें।
  • इसमें एक कपूर का घोल डाल दें।
  • फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
  • इन सभी को अच्छी तरह मिस्क करें।
  • फिर अंत में एक चम्मच शहद मिला दें।
  • इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • इसके बाद सूखने के लिए छोड़ दें।
  • पेस्ट सूखने पर सादे पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 1 बार इसका यूज करें।

और पढ़िए –Stop Hair FALL: टूटते बालों को रोक देगा ये नुस्खा…हेयर होंगे घने-शाइनी, जानें लगाने का सही तरीका

Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 23, 2023 03:02 PM
संबंधित खबरें