TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Patanjali News: दाग-धब्बे और टैनिंग होगी दूर, पतंजलि के हर्बल फेस पैक से मिलेगा ग्लो

Patanjali News: अगर आपको भी स्किन से संबंधित समस्याएं हो रही है जैसे कि डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या डलनेस तो आपको भी एकबार पतंजलि का यह हर्बल फेस पैक जरूर ट्राई करना चाहिए। पतंजलि का यह फेस पैक खीरे, एलोवेरा के गुणों से भरपूर है।

Patanjali News: मानसून के महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में हमें स्किन से रिलेटेड प्रॉब्लम्स होती रहती है। कई बार हमें चेहरे में पिंपल्स, दाग-धब्बे और तेज धूप के संपर्क में आने से टैनिंग की समस्या हो जाती है। अगर आप भी ऐसी प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे हैं, तो पतंजलि के क्यूकूंबर नीम एंड एलोवेरा फेस पैक का यूज कर सकते हैं। इस फेस पैक को अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार यूज करते हैं, तो आपकी स्किन ग्लोइंग होने लगेगी। आइए जानते हैं इस पैक के बारे में।

क्यों खास है यह फेस पैक?

पतंजलि का एलोवेरा नीम खीरा फेस पैक साफ और दाग-धब्बों वाली स्किन के लिए बनाया गया है। हरिद्वार स्थित बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की इस स्वदेशी कंपनी ने पैक को बनाने के लिए नेचुरल हर्बस का इस्तेमाल किया है। इन सभी सामग्रियों के मिश्रण से तैयार यह फेस पैक त्वचा को एलर्जी, लालपन और टैनिंग को दूर करने मे मदद करता है। ये भी पढ़ें- Patanjali News: स्ट्रॉबेरी और तुलसी के गुणों से पतंजलि की बेसिल ड्रिंक, पीते ही मिलेगी एनर्जी खीरा- इसमें खीरे के गुण है, जो फेस को ठंडक प्रदान करता है और हाइड्रेशन में मदद करते हैं। नीम के पत्ते- ये पत्ते एंटीबैक्टीरियल होते हैं, जो पिंपल्स और एकने की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। नीम के गुणों से पिंपल वाले बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। एलोवेरा- इसकी मदद से डल स्किन की समस्या दूर होती है। एलोवेरा टैनिंग को भी कम करता है। अगर किसी को ओपन पोर्स की समस्या है, तो ये फेस पैक उनके लिए भी अच्ठा है। ये फेस पैक ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है और स्किन से सभी इंप्योरिटिज को साफ करता है। इस फेस पैक में हार्ष केमिकल्स नहीं है, जिस वजह से ये आपकी स्किन को इरिटेट भी नहीं करता है। ड्राई स्किन वाले लोगों को लिए भी यह अच्छा और किफायती विकल्प है।

फेस पैक के मुख्य फायदे

  • पिंपल्स और एक्ने से राहत देने में मदद करता है।
  • इस फेस पैक में मुल्तानी मिट्टी होती है, जो पोर्स की क्लीनिंग करता है।
  • स्किन पर नेचुरल और इंस्टेंट ग्लो दिलाएं।
  • सन टैनिंग और डलनेस को दूर करें।
  • स्किन पर जमा गंदगी और ऑयल को भी कम करता है।

यूज करने का सही तरीका क्या है?

इस फेस पैक को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेस को साफ करना है। इसके बाद पूरे फेस पर एक पतली परत की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाना है। अब इसे 10 से 15 मिनट के लिए सूखने दें और फिर गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें। इसे आपको हफ्ते में 2 से 3 बार यूज करना होता है। ये भी पढ़ें- Patanjali News: सिर्फ गोली नहीं चमत्कार है पतंजलि की दिव्य कार्डियोग्रिट, रखेगी दिल की बीमारियों से दूर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है


Topics: