Palash Muchhal Health: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टेन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और मंगेतर पलाश मुच्छल की शादी ना होने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. पलाश मुच्छल म्यूजिक कंपोजर हैं और सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) के भाई हैं. स्मृति और पलाश की 23 नवंबर के दिन शादी होने वाली थी जो नहीं हुई, वजह बताई गई स्मृति के पिता की तबीयत का अचानक बिगड़ जाना. इसके बाद कहा जाने लगा कि पलाश की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिर सोशल मीडिया पर पलाश के स्मृति को चीट (Palash Muchhal Cheating) करने की अफवाह ने जोर पकड़ा. अब पलाश के डॉक्टर ने बताया है कि पलाश को क्या हुआ था.
पलाश मुच्छल को क्या हुआ था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अस्पताल में पलाश मुच्छल को भर्ती किया गया था उस अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया है कि पलाश को छाती में दिक्कत के चलते सांगली के अस्पताल ले जाया गया था और तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया. मुंबई अस्पताल में पलाश को सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और अनीइजीनेस होने लगी थी. मिड डे के अनुसार, पलाश की सेहत मॉनीटर कर रहे डॉक्टर का कहना है कि पलाश की कंडीशन स्ट्रेस रिलेटेड डिस्ट्रेस के कारण बिगड़ी थी. उन्हें कार्डियाक अरेस्ट जैसी कोई दिक्कत नहीं हुई थी.
---विज्ञापन---
SRV अस्पताल में पलाश का कार्डियाक इवेलुएशन किया गया जिसमें ईसीजी और 2D कार्डियोग्राफी टेस्ट हुए थे. पलाश के कुछ लेवल्स बढ़े हुए थे लेकिन किसी तरह की मेडिकल एमरजैंसी नहीं देखी गई. टेस्ट के तुरंत बाद ऑक्सीजन थेरैपी दी गई थी.
---विज्ञापन---
पलाश की तबीयत इमोशनल प्रेशर (Emotional Pressure) के कारण बिगड़ी थी. अब पलाश को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. पलाश की मां ने बेटे की सेहत को लेकर कहा था कि पलाश की तबीयत स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते खराब हुई थी. पलाश स्मृति के पिता के बेहद करीब थे इसीलिए ऐसा हुआ.
पलाश पर लगे चीटिंग के आरोप
सोशल मीडिया पर लगातार पलाश के चैट्स (Palash Muchhal Chats) वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि पलाश ने शादी से एक दिन पहले स्मृति पर कोरियोग्राफर के साथ चीट किया है. इसपर पलाश के करीबियों का कहना है कि पलाश को जज नहीं करना चाहिए. स्मृति और उनकी सहेलियों ने शादी की रस्मों वाली तस्वीरें और वीडियो अपने अकाउंट से हटा दिए हैं. वहीं, पलाश को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है.
यह भी पढ़ें - कब हुई थी Smriti Mandhana और Palash Muchhal की पहली मुलाकात, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है दोनों की लव स्टोरी