Neem Ka Paudha Kaise Lagayen: प्रदूषण हमारी जिंदगी को काफी हद तक प्रभावित कर रहा है. दिल्ली में तो इस बार वक्त पॉल्यूशन का लेवल इतना खराब है कि लोग तेजी से सांस से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. कुछ लोग तो कैंसर जैसी बीमारी का भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को प्रदूषण से बचाएं और अगर संभव है तो घर में ऐसे पौधों को लगाएं जिनसे ऑक्सीजन की कमी पूरी हो जाती है. वैसे तो ऐसे बहुत सारे पौधे हैं जिन्हें घर में लगाया जा सकता है. लेकिन, हम आपको नीम का पौधा लगाने की सलाह देंगे ताकि इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी किया जा सके. अगर आप चाहें तो हमारे बताए गए टिप्स की मदद से नीम का पौधा लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- फ्रिज में रखने के बाद भी खराब हो जाते हैं टमाटर? यहां जानिए 1 महीने तक फ्रेश रखने के लिए क्या करना चाहिए
---विज्ञापन---
ऑक्सीजन देने वाला पौधा कौन सा है?
पौधे अक्सर दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और रात को कार्बन डाइऑक्साइड देने का काम करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो रात के समय में भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं और हवा को साफ करने का काम करते हैं. इसमें स्नेक प्लांट, एलोवेरा का प्लांट, नीम या मनी प्लांट जैसे नाम शामिल हैं.
---विज्ञापन---
कैसे लगाएं नीम का पौधा?
सामग्री
- नीम के बीज
- गमला या पॉट
- अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी
- गोबर की खाद
विधि
- सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें. फिर गमले को खरीदकर लाएं और मिट्टी तैयार करें.
- पौधा लगाने के लिए नीम के बीज लें और बीजों को लगाने से पहले पानी में लगभग 24 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
- एक गमले में मिट्टी और गोबर खाद मिलाकर भरें. इसके बाद बीजों को मिट्टी के अंदर लगभग 1 इंच की गहराई तक दबा दें.
- अब गमले को धूप वाली जगह पर रखें और नियमित रूप से पानी डालते रहें. कुछ ही दिनों में आपको नीम के पत्ते आते हुए दिखाई देंगे.
नीम के पौधे की देखभाल कैसे करें?
- पौधे की देखभाल करने के लिए नियमित रूप से पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा गीली ना रहे, क्योंकि इससे ग्रोथ रुक सकती है.
- नीम के पौधे को महीने में दो बार खाद जरूर दें. ऐसा करने से नीम के पौधे पर कीड़े लग सकते हैं.
- पौधे को फंगस और बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाने के लिए तेल का इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें- पुदीने का पौधा हो जाता है काला? पानी डालने के बाद भी नहीं जा रहा पत्तों का रूखापन, तुरंत अपनाएं ये गार्डनिंग टिप्स