TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024year ender 2024

---विज्ञापन---

Diwali 2022 Special Mithai: प्रियजनों को भेंट करें होममेड बादाम चॉकलेट, खूब होगी टेस्ट की तारीफ, ये रही रेसिपी

How To Make Almonds Chocolate: आज पूरे भारत में दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर […]

Almond Chocolate
How To Make Almonds Chocolate: आज पूरे भारत में दिवाली मनाई जा रही है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं और घर-घर मिठाई बांटते हैं। ऐसे में अगर आप मीठे में किसी डिश की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए बादाम चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं। इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसका स्वाद हर किसी को खूब पसंद आएगा, तो चलिए जानते हैं बादाम चॉकलेट (Almond Chocolate) बनाने की विधि- अभी पढ़ें Air Purifying Plants: दिवाली के बाद शुद्ध हवा पाने के लिए घर के अंदर लगाएं ये 5 एंटी पॉल्यूशन प्लांट्स

बादाम चॉकलेट बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • बादाम
  • डार्क चॉकलेट
  • मिल्क चॉकलेट
  • सी सॉल्ट
अभी पढ़ें Turmeric Water for Weight Loss: पेट की लटकती चर्बी को पिघला देता है हल्दी का पानी, इस विधि से रोजाना बनाकर पीएं

बादाम चॉकलेट कैसे बनाएं? (How To Make Almond Chocolate)

  • बादाम चॉकलेट बनाने के लिए आप सबसे पहले दोनों तरह की चॉकलेट को कट कर लें।
  • फिर आप मिल्क चॉकलेट और डार्क चॉकलेट को अच्छी तरह से चॉप कर लें।
  • इसके बाद आप इसको डबल बॉइलर प्रोसेस की मदद से मेल्ट करें।
  • फिर आप एक कढ़ाई में बादाम को डालकर क्रिस्पी होने तक रोस्ट कर लें।
  • इसके बाद आप बादाम को चॉकलेट में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर आप एक ट्रे में अच्छी तरह से बटर पेपर लगाएं।
  • इसके बाद आप एक-एक कर बादाम चॉकलेट को रखें।
  • फिर आप इसके ऊपर से सी सॉल्ट छिड़क दें।
  • इसके बाद आप इस ट्रे को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब आपकी लजीज बादाम चॉकलेट बनकर तैयार हो चुकी हैं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.