---विज्ञापन---

Nita Ambani समेत कई सेलेब्स की मेकअप आर्टिस्ट है Nishi singh; जानिए कितनी है Net Worth

Nishi Singh: क्या आप जानना चाहते हैं कि नीता अम्बानी को नीता मुकेश कचरल इवेंट में एक परफेक्ट लुक देने वाली Nishi Singh की सैलरी क्या है? आइए जानें

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 5, 2024 21:51
Share :
Nishi singh

Nishi Singh Net Worth: जब भी कोई सेलेब इवेंट पर आता है तो हर आम इंसान यही सोचता है कि ये सेलिब्रिटीज इतना खूबसूरत लुक कैसे ले लेते हैं। तो आपको बता दें कि उनकी इस खूबसूरती का राज उनके मेकअप और हेयर आर्टिस्ट होते हैं जो उन्हें हर इवेंट के लिए तैयार करते हैं। उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ एक नहीं बल्कि बहुत से सेलिब्रिटी का मेकअप करते हैं और निशी सिंह का नाम उन मेकअप आर्टिस्ट की लिस्ट में मौजूद है।

NMACC के लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी बहुत शानदार और खूबसूरत दिख रही थी, नीता अंबानी के पूरे लुक को निशी सिंह ने बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था। यही नहीं निशि ने बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया है। आइये आगे आगे जानते हैं फेमस आर्टिस्ट निशि सिंह के बारे में।

---विज्ञापन---

जानिए कौन हैं निशी सिंह?

View this post on Instagram
http://rxreviewz.com/) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

---विज्ञापन---

A post shared by Nishi Singh (@nishisingh_muah)

निशी सिंह जमशेदपुर की रहने वाली हैं जिन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बिरसानगर में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। उनका पूरा परिवार जमशेदपुर में है, उनके माता-पिता और नाना-नानी से मिलने वो जाती हैं। उनके नाना रामलखन सिंह, टाटा मोटर्स में काम करते हैं, और उनके पिता अजय कुमार सिंह, एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।

ये भी पढ़ें- Old Saree DIY: पुरानी साड़ी को न समझे बेकार! 5 Ideas से करें नई Dress तैयार

निशी सिंह ने दिल्ली में सात साल की पढ़ाई और अमेरिका में छह महीने काम किया है। 10 साल से भी अधिक समय से निशि सिंह बॉलीवुड के सितारों के साथ काम कर रही है और धड़क, जुग जुग जीयो, भूल भुलैया 2, पृथ्वीराज चौहान, घोस्ट स्टोरीज़ जैसी फिल्मों में सेलेब्स का मेकअप किया हैं। उनके क्लाइंट्स में कियारा आडवाणी, मीरा कपूर, यामी गौतम, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसी बड़ी अभिनेत्रियां शामिल हैं।

हर इवेंट में करती हैं इतना चार्ज

निशी सिंह हर इवेंट के लिए 30,000 रुपये से ज्यादा की फीस लेती हैं। जमशेदपुर से बॉलीवुड के ग्लैमर तक का उनका सफर इस बात का उदाहरण है कि कोई भी व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत से कितनी ऊंचाइयां को हासिल कर सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 21, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें