Night skin CARE: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा जवां और हमेशा खिला-खिला दिखे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद ये चाहत अधूरी रह जाती है। चेहरे की रौनक गायब हो जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई बार मौसम और जलवायु के कारण त्वचा अपनी चमक खो देती है, ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। ये नुस्खे ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद असरदार साबित हो सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद नुस्खे (Beneficial tips for glowing skin)
1. नींबू का रस और शहद का नुस्खा
सबसे पहले 2 चम्मच नींबू का रस लें।
फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
करीब 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदा- रात में सोने से पहले स्किन पर नींबू और शहद लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है। साथ ही कील-मुंहासों की परेशानी दूर हो सकती है।
और पढ़िए –Papaya Seeds: इस तरह करिए पपीते के बीजों का इस्तेमाल, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, इस तरह करें सेवन
सबसे पहले आप 1 चुटकी हल्दी लें।
इसमें थोड़ा सा दूध मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।
फिर इसे रातभर के लिए छोड़ दें।
सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
फायदा- रात में सोने से पहले चेहरे पर ये नुस्खा आजमाने से निखार आ सकता है। साथ ही स्किन की बैक्टीरियल परेशानियां कम हो सकती हैं।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें