Happy New Year Gift Ideas: नया साल हमारे लिए एक ऐसा मौका है जब हम बिना किसी डर के अपनी फीलिंग्स उपहार के जरिए व्यक्त कर सकते हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं या किसी का शुक्र अदा करना चाहते हैं तो भी नए साल के मौके पर गिफ्ट दे सकते हैं. यह बिना कुछ कहे प्यार जताने का बेहतरीन तरीका है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वो इंसान आपके ऑफिस में है तो उसे शब्दों से कुछ कहने के बजाय कोई तोहफा के जरिए अपना प्यार व्यक्त करें. यहां हम आपको कुछ गिफ्ट के आइडियाज दे रहे हैं, जिन्हें अपने बजट के अनुसार सेलेक्ट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- इस Exercise को करने पर 8 साल तक कम दिख सकती है उम्र, स्टडी ने बताया कौन सी एक्सरसाइज आपको जवां दिखाती है
---विज्ञापन---
ऑफिस क्रश को के लिए गिफ्ट्स | Office Mein Crush Ko Kya dein
फूलों का गुलदस्ता- फूलों का गुलदस्ता आराम से बजट में मिल जाएगा. आप 500 से लेकर 1000 रुपये में आराम से एक गुलदस्ता खरीद सकते हैं. इसमें अपनी पसंद के रंगों के फूलों को जगह दे सकते हैं.
ग्रीटिंग कार्ड- एक वक्त था जब नए साल पर ग्रीटिंग कार्ड देने का अपना अलग क्रेज था. वक्त के साथ-साथ लोगों में ये क्रेज थोड़ा कम हो गया, लेकिन आप अपने क्रश को ग्रीटिंग कार्ड दें और उसपर अपने दिल की बात लिखें.
चॉकलेट बॉक्स- नए साल की शुरुआत कुछ मीठा खाने और खिलाने से हो तो मजा ही आ जाता है. आप अपने क्रश को चॉकलेट बॉक्स देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं. ये गिफ्ट लड़का या लड़की दोनों के लिए बेस्ट रहेगा.
कोलाज- ऑफिस या साल के बीते हुए पल को कोलाज बनाकर भी दिया जा सकता है. यह गिफ्ट बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसे अपने बजट के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है.
कैंडल स्टैंड- अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा या फूल देने में डर महसूस हो रहा है तो कैंडल स्टैंड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप मार्केट से हर तरह का कैंडल स्टैंड खरीद सकते हैं. बस अपने क्रश की पसंद का ध्यान रखना होगा.
स्कार्फ- आप अपने क्रश को स्कार्फ भी दे सकते हैं. इस मौसम में ऐसा तोहफा काम का साबित हो सकता है. वो इंसान सर्दियों में जब भी वो स्कार्फ पहनेगा और गर्माहट महसूस करेगा तो आपको ही याद करेगा. आप प्लेन स्कार्फ को सेलेक्ट कर सकते हैं, अगर वो कोई लड़की है तो कोई कोरिया का डिजाइन सेलेक्ट किया जा सकता है.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- New Year Recipe: साल के पहले दिन ब्रेकफास्ट में तैयार करें बिना अंडे वाली ब्राउनी, शेफ पंकज ने बताया बेहद सिंपल है रेसिपी