Friendship Day: दोस्ती का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। परिवार के बाद अगर कोई जीवनभर आपका साथ देता है तो वो एक दोस्त होता है, लेकिन आज के समय में एक अच्छा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में अगर आपके पास कोई अच्छा दोस्त है जो सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है तो उसे स्पेशल फील करवाना बिल्कुल न भूलें। अगर आप उन्हें हर रोज खास नहीं महसूस करवा सकते हैं तो कम से कम आप उन्हें फ्रेंडशिप डे के दिन खास महसूस करवाएं, तो आइए जानते हैं कि इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों को कैसे स्पेशल फील करवा सकते हैं।
अगर आप भी अपने दोस्त को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आप उनके लिए कुछ सरप्राइज प्लान करें जैसे आप उनकों उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाएं या वो चीजें करें जो उन्हें पसंद हो।
पार्टी प्लान करें
अपने दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आप उनके लिए पार्टी भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इसमें सभी वो चीजें करें जो उन्हें पसंद हो जैसे उनका फेवरेट खाना ऑर्डर करें, उनकी फेवरेट चॉकलेट दें ताकी उन्हें खास महसूस हो सकें।
खुद से लिखा लैटर दें
पहले से लोग जब किसी को खास फील करवाना होता था तो उन्हें खुद से लिखा हुआ लैटर देते थे। ऐसे ही आप भी फ्रेंडशिप डे में अपने दोस्त को खुद से लिखा हुआ लैटर दे सकते हैं।