TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Nankhatai Recipe: घर में मिनटों में तैयार हो जाती है नानखटाई, जानें रेसिपी

Nankhatai Recipe: नानखटाई का नाम सुनकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप भी इनमें से एक हैं और नानखटाई खाना पसंद करते हैं तो आप इसे कभी भी खा सकते हैं। नानखटाई की आसान रेसिपी (Nankhatai Easy Recipe) को जानकर आप खुद घर में नानखटाई तैयार कर सकते हैं, जिसे […]

Nankhatai Recipe: नानखटाई का नाम सुनकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप भी इनमें से एक हैं और नानखटाई खाना पसंद करते हैं तो आप इसे कभी भी खा सकते हैं। नानखटाई की आसान रेसिपी (Nankhatai Easy Recipe) को जानकर आप खुद घर में नानखटाई तैयार कर सकते हैं, जिसे बनाने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए आपको नानखटाई की रेसिपी बताते हैं।

NanKhatai Ingredients in Hindi

  • 1 कटोरी- घी
  • 125 ग्राम- मैदा
  • 15 ग्राम- बेसन
  • 15 ग्राम- सूजी
  • ½ टेबल स्पून- इलायची
  • 125 ग्राम- चीनी पाउडर
  • 1 टेबल स्पून- बेकिंग पाउडर
  • गार्निशिंग के लिए पिस्ता
Multi-millet Pancakes Recipe: सर्दियों में बच्चों के लिए बनाएं बाजरा का पैनकेक, जानिए रेसिपी

Nankhatai Recipe in Hindi

एक बाउल में मैदा, सूजी और बेसन को मिक्स कर लें। इसके बाद एक और बाउल में 1 कटोरी के करी घी डालें। इसके बाद ¾ कप चीनी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। अच्छी तरह से जब पाउडर फूला हुआ नजर आने लगे तो उसमें बोकिंग पाउडर के साथ इलायची पाउडर भी डाल दें। अब इसमें मैदा, सूजी और बेसन का मिश्रण भी मिला दें। घी में मिक्स करने के बाद अच्छे से मिक्स करें और आटे गूंथने जैसा तैयार कर लें। इसे ज्यादा सूखने ना दें। सूखापन लगने पर इसमें थोड़ा दूध डालकर मिक्स कर दें। अब गैस को चालू करें और उस पर कुकर चढ़ा दें। कुकर में दो कटोरी नमक डालकर ढक्कन लगा दें। करीब 5 मिनट के बाद फिर से कुकर में थोड़ा नमक डालें फिर ऊपर स्टैंड रख दें। इसके बाद तैयार किए गए आटा की छोटी लोई बनाएं और हल्का सा प्रेस करके बीच में चाकू से कट लगा दें। आप इसका आकार अपनी पसंद का बना सकते हैं। आप चाहे तो नानखटाई पर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी लगा सकते हैं। अब आप नानखताई के स्टैंड प्लेट पर नानखटाई को रखकर कुकर के स्टैंड पर पका सकते हैं। लगभग 10 मिनट के बाद नानखटाई बनकर तैयार हो जाएगी। और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.