Muslim Baby Girl Name: जब किसी भी घर में बेटी पैदा होती है, तो पूरा आंगन खुशियों से चहक उठता है. उसकी किलकारियां घर में रौनक भर देती हैं और हर चेहरा मुस्कान से खिल उठता है. मुस्लिम घराने में कहा जाता है कि नन्ही सी बेटी अपने साथ प्यार, बरकत और नई उम्मीदें लेकर आती है. इसलिए उसके लिए एक ऐसा नाम चुना जाता है ताकि नाम का असर बच्चे के स्वभाव और व्यक्तित्व पर पड़े और सुनने में भी सबको बहुत ही प्यारा लगे. यहां पर हम आपको 5 मुस्लिम बेबी गर्ल के नाम बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- घर में रखी ये चीजें ठंड में भी बनाए रखेंगी होंठों की खूबसूरती! महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना भूल जाएंगे
---विज्ञापन---
5 न्यू बॉर्न मुस्लिम ट्रेंडी गर्ल नेम | Muslim Girl Names
- अपनी बच्ची का आयज़ा (Ayeza) नाम रख सकते हैं, क्योंकि यह नाम इन दिनों सुर्खियों में है. आयज़ा नाम का मतलब सम्मानित और इज़्ज़त पाने वाली लड़की होता है और मुस्लिम घरानों में कहा जाता है कि बचपन से बच्चों को पुकारा जाने वाला नाम धीरे-धीरे उनके स्वभाव पर पड़ने लगता है.
- इनाया भी बहुत प्यारा नाम है और पाकिस्तान में बहुत ही पसंद किया जाता है. इस नाम का मतलब देखभाल करने वाली लड़की या हिफाज़त देने वाली लड़की से है. आप इनाया (Inaaya) के आगे सरनेम लगाकर अपनी बच्ची का नाम रख सकते हैं, जिसे आसानी से पुकारा भी जा सकता है.
- इन दिनों रिदा नाम भी काफी पसंद किया जा रहा है. आप अपनी बेटी का नाम रिदा रख सकते हैं, क्योंकि यह हर सरनेम के साथ अच्छा लगता है. बता दें रिदा (Rida) नाम का मतलब है अल्लाह की रज़ा या खैर वाली लड़की. इस नाम का मतलब बहुत ही प्यारा है, जिसे कहना भी बहुत आसान है.
- आयशा नाम भी लिस्ट में रखा जा सकता है, क्योंकि यह नाम इस्लामिक महिला आयशा (Aisha) बिन्त अबू बकर से जुड़ा हुआ है. इसे सच्ची और जीवंत लड़की के लिए चुना जाता है. बता दें कि यह एक अरबी शब्द है, जिसे कई मुस्लिम घरानों में अपनी बेटियों का नाम रखा जाता है.
- सारा नाम बहुत ही आसान और क्लासिक है, जिसे राजकुमारी बेटी के लिए रखा जाता है. सारा नाम वाली लड़कियां आमतौर पर समझदार, आत्मविश्वासी और दूसरों का ध्यान रखने वाली मानी जाती हैं, इसलिए ज्यादातर लोग सारा नाम रखना पसंद करते हैं.
इसे भी पढ़ें- Republic Day 2026: परेड देखने के बाद इन 3 देशभक्ति से जुड़े टूरिस्ट स्पॉट्स पर जाना बिल्कुल ना भूलें
---विज्ञापन---