TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Kuttu ka Dosa Recipe: क्या आपने कभी नवरात्रि व्रत में ‘कुट्टू का डोसा’ ट्राई किया है, यदि नहीं तो आज ही बनाएं ये हेल्दी डिश

 Kuttu ka Dosa Recipe: यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो घबराइए मत। हम आपके लिए एक खास डोसा डिश के बारे में ही बताने जा रहे हैं। जी हां, ये है कुट्टू डोसा। कभी चखा है इसका स्वाद। शायद नहीं […]

 Kuttu ka Dosa Recipe: यदि डोसा आपका फेवरिट डिश है और यदि आप यह सोच रहे हैं नवरात्रि व्रत इसका स्वाद नहीं ले पाएंगे, तो घबराइए मत। हम आपके लिए एक खास डोसा डिश के बारे में ही बताने जा रहे हैं। जी हां, ये है कुट्टू डोसा। कभी चखा है इसका स्वाद। शायद नहीं बनाया होगा।

यह डिश उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प है, जो तेल से परहेज रखते हैं। असल में कुट्टू डोसा न सिर्फ बनने के बाद कुरकुरी स्वादिष्ट होती है, बल्कि हेल्दी भी है। अब तक आपने कुट्टू के आटे की पूरियां कहते आए हैं या फिर पकोड़ियां। खास बात यह है कि नवरात्रि व्रत में इस डिश को बहुत जल्दी और आसानी से बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Sabudana Kheer Recipe: व्रत में खाने का मन हो कुछ मीठा, तो बनाएं साबूदाना खीर

---विज्ञापन---

सामग्री (Kuttu Ka Dosa)

आलू की फीलिंग के लिए

  • 3 उबला आलू,
  • घी (तलने के लिए)
  • स्वादानुसार नमक (उपवास हो तो सेंधा नमक का प्रयोग करें)
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच अदरक, कटा हुआ

डोसा के लिए

  • 5 टेबल स्पून कूटू का आटा
  • 2 टेबल स्पून अरबी उबाली हुई
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून अजवायन (कैरम के बीज)
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टी स्पून अदरक, कटी हुई
  • 1 टी स्पून हरी मिर्च, कटी हुई
  • घी (मक्खन)
  • 1/2 टी-स्पून हरी मिर्च, कटी हुई
  • अजवाइन

कुट्टू का डोसा कैसे बनाएं

  • एक पैन में घी गर्म करें, उसमें आलू को क्रश करके बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें।
  • आलू के मिश्रण को कुछ मिनट के लिए चारों ओर तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्का भूरा रंग का न हो जाए।
  • फिर इसे निकाल कर एक तरफ रख दें।
  • अब अरबी को एक बाउल में मैश कर लें और उसमें मैदा और नमक मिला लें।
  • थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अजवायन, लाल मिर्च पावडर, अदरक और हरी मिर्च डालकर फिर से मिलाएं।
  • पानी मिलाते रहें और एक दिशा में तब तक चलाते रहें।
  • एक तवा गरम करें, उस पर थोड़ा सा घी लगाएं, एक चमच बैटर डालकर फैलाएं।
  • कुछ मिनट के लिए पकाएं और इसे कुरकुरा बनाने के लिए किनारों पर और घी फैलाएं।
  • अब इसे पलट दें और दूसरी तरफ से भी पकाएं।
  • अब इसके ऊपर थोडी़ सी स्टफिंग रख दें और डोसे को इसके ऊपर फोल्ड कर दें।
  • अब इसे पुदीने और नारियल की चटनी के साथ गरमागरम परोसें।
 और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(tokyosmyrna.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.